बसना- सद्गुरु कबीर साहेब दर्शन यात्रा पूज्य पनिका समाज प्रखण्ड बसना के तत्वावधान मे 12 फरवरी से 13 फरवरी तक दो दिवसीय बसना से प्रारंभ होकर धर्म नगर दामाखेड़ा तक जायेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कबीर दर्शन यात्रा प्रातः 10 बजे कबीर नगर बसना से प्रारंभ होकर सांकरा,पिथौरा,तेन्दूकोना,बागबाहरा,महासमुन्द से रायपुर पहुंचेगी। रायपुर के प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट मे पहुंचेंगी जहाँ पर रात्रि विश्राम किया जायेगा। रात्रि भोजन प्रसाद ,कबीर भजन का आयोजन ओमप्रकाश मानिकपुरी रायपुर के द्वारा की गई है। 13 फरवरी को प्रातः महादेव घाट रायपुर से प्रस्थान कर सिमगा होते हुए दामाखेड़ा पहुंचेगी। दामाखेड़ा मे समाधि दर्शन होगा पश्चात पंथ श्री प्रकाश मुनि नाम साहेब जी का दर्शन लाभ प्राप्त करेंगे।
सभी सामाजिक बंधुओं व कबीर पंथ के अनुयायियों से अपील की गयी है कि कबीर दर्शन यात्रा मे आवश्यक रूप से सम्मिलित होवें। प्रखण्ड बसना से ब्लाॅक अध्यक्ष मलिन दास, आनंद दास,शरण दास राजन , सेवक दास दीवान , शौकीदास,शोभी दास, गोरेलाल ,संतकुमार दास,प्रदीप दास, परिक्षेत्र अध्यक्ष गण जगदीश दास,महेश दास,रोहित दास,चमार दास,गंगा प्रसाद,सुन्दर दास,बृजबिहारी दास,आत्मा दास,पदुम दास सरायपाली के ब्लाॅक अध्यक्ष तुलसी दास के अलावा समाज के युवा साथी ,आमिन माता महिला मण्डल ,समाज के प्रबुद्ध वर्ग ग लेंगे।