रायगढ़ सारंगढ़ भारत देश अपनी आजादी की 75वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मना रही है। इसी के अनुरूप नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ द्वारा फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 आयोजन सारंगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली सरस्वती शिशु मंदिर सालार में रखा गया। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र रायगढ़ के जिला युवा अधिकारी श्री चंद्रभूषण चौबे के दिशा निर्देश में सारंगढ़ ब्लॉक के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अक्षय भास्कर द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल सालार सारंगढ़ में किया गया। स्कूल के प्राचार्य श्री अभी प्रसाद अपने स्कूल के बच्चों को फिट रखने के लिए अधिक संख्या में बच्चों को भाग लेने की अपील की । आजादी का अमृत महोत्सव फिट इंडिया फ्रीडम रन 2.0 कार्यक्रम में लगभग 130 अभ्यार्थियों ने आजादी की दौड़ लगाई। इस बीच मुख्य अतिथि के रूप में दीलीप कुमार वैष्णव, दालेश्वर महंत,पुष्पा पटेल,नीलम सारथी एवं गांव के युवा नेता ने युवाओं का मनोबल बढ़ाने मार्गदर्शन करने उपस्थित हुए। युवाओं ने बड़े उत्साह के साथ दौड़ लगाई और फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन स्वस्थ कल का नारा दिया