पानी निकासी नहीं होने से बीच गली में भर जा रहा हैं बारिश का पानी बिनोद भारतद्वाज इंजीनयर बसंतमाझी पहुचे निरीक्षण करने .. - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 21, 2021

पानी निकासी नहीं होने से बीच गली में भर जा रहा हैं बारिश का पानी बिनोद भारतद्वाज इंजीनयर बसंतमाझी पहुचे निरीक्षण करने ..

ग्रामीण हो रहे परेशान, सारंगढ़ ब्लॉक अंतर्गत कटेकोनी का मामला


नाली न होने से सड़क में बह रहा बारिश का पानी

सारंगढ़ कटेकोनी पानी निकासी न होने से हेड पंप से पानी लाने वाली महिलाएं एवम बुजुर्ग फिसल कर गिर जाते है ग्रामीण रोड के पानी के निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से सड़क में भरे गंदे पानी के बीच से आवागमन करने मजबूर हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि गांव कटेकोनी के मुख्य चौराहे से बस्ती अंदर जाने वालेमार्ग पर सड़क के किनारे पक्की नाली निर्माण की मांग ग्रामिणों ने अनिका बिनोद भारतद्वाज से की अनिका बिनोद भारतद्वाज ने बताया की यहां पानी के निकासी की उचित व्यवस्था शीघ्र की जाएगी पानी निकासी का इंतजाम नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला पूरा पानी सड़क पर आ रहा हैं इतना ही नहीं आसपास पड़े खाली प्लाटों में पानी भर जा रहा हैं बारिश के पानी की निकासी का प्रबंध जल्द से जल्द किया जायेगा बारिश के दिनों में लोगों के घरों के आगे जलभराव की समस्या बढ़ जाती हैं। लगातार पानी भरने से सीसी सड़कें खराब हो रही हैं

इंजीनयर बसंतमाझी ने कहा....

जब पूर्व में भी यहां कटेकोनी आना हुआ था तब भी बताया गया था तब रोड के उपर से बह रहा था पानी की समस्या दिखी आज हमने समस्या को देखते हुए पानी को नाले में डायिवर्ड करने एवम नाली निमार्ण करवाने हेतु आगे की प्रक्रिया की जाएग

रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ विषेश संवाददाता हेमन्त पटेल की ख़बर





Post Bottom Ad

ad inner footer