जशपुर- जशपुर राजघराने के राजा युध्दवीर सिंह जूदेव पूर्व विधायक चन्द्रपुर का निधन हो गया। उनके निधन पर जशपुर क्षेत्र के अलावा पूरे प्रदेश मे शोक की लहर है। युध्दवीर , देश के कद्दावर हिन्दुवादी नेता स्व दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र थे।जानकारी के अनुसार युध्दवीर सिंह जूदेव के लीवर मे इन्फेक्शन था ।ईलाज हेतु बंगलुरू के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहाँ पर जूदेव जी का निधन हो गया। निधन की खबर सुनते जशपुर,चन्द्रपुर के अलावा पूरे प्रदेश मे शोक की लहर फैल गयी। युध्दवीर सिंह जूदेव छत्तीसगढ़ के जाने माने परिवार के उभरते हुए युवा नेता थे।उनके अकस्मात् चले जाने छत्तीसगढ़ की राजनीति मे एक दबंग नेता के रूप मे रिक्त स्थान रह गया।जिसे भर पाना मुश्किल है।जशपुर से आकर चन्द्रपुर विधानसभा के चुनाव में नोबेल वर्मा को हराना बहुत बड़ी चुनौती थी।राजनीति मे विशेष पहचान रखने वाले नेता थे। छत्तीसगढ़ के सभी दलों के नेता व प्रदेश की जनता ने विनम्रश्रद्धांजलि अर्पित किया है