9 तारीख को थाना घेराव करेंगे धर्मसेना के गौ सेवक - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 6, 2021

9 तारीख को थाना घेराव करेंगे धर्मसेना के गौ सेवक

 


गौ तस्करी के मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज धर्म सैनिक घेरेंगे थाना

धमतरी- लगातार जिले में गौ वंश तस्करी चरम सीमा में है जिसको लेकर लगातार धर्म सेना के धर्म सैनिक एवं गौ सेवक प्रशासन के सहयोग से गोवंश तस्करी को रोकने का प्रयास करते आ रहे हैं बीते दिनांक 29-8-21 को जामली मोहंदी से निकली अवैध गोवंश तस्करी ट्रक क्रमांक cg15df 5635 को धर्म सेना के गौ सेवकों की टीम ने ग्राम लिलर के पास 50 गौ वंश के साथ पकड़ा था जिसकी f.i.r. थाना अर्जुनी में किया गया था, f.i.r. से आज तक 12 दिवस से अधिक होने के बाद अवैध गोवंश तस्करी के मुख्य आरोपी ओंकार सतनामी व रायसिंह की अभी तक ग्रिफ्तारी अर्जुनी थाना द्वारा नहीं कर पाया गया है आरोपी खुलेआम मोहन्दी में अपने स्विफ्ट कार cg04 ky 4135 में घूम रहा है लगभग दस दिवस से अधिक दिन बीत गए है पर मुख्य आरोपी नहीं पकड़ा गया है  जिसके कारण धर्मसैनिको में बड़ी रोष है धर्मसेना द्वारा दिनांक 9-09-21 गुरुवार को अर्जुनी थाना घेराव करने की रणनीति बनी है जिसमें काफी संख्या में धर्म सैनिक उपस्थित होंगे जिसकी सूचना आज एसपी कार्यालय और एसडीएम कार्यालय में दी गई है थाना घेराव मे  गौ पुत्र ओमेश बिसेन, रिंकू सेन, पुष्पेंद्र साहू ,पूर्व संयोजक प्रतीक सोनी,,रणजीत साहू सहमंत्री ,नामदेव राय ,चेतन साहू, , संजय सिन्हा ,सोम दुबे,निक्कू शर्मा, डोमेन्द्र सिन्हा,अविनाश दुबे ,अशोक साहू,पप्पू साहू सरपंच तेलिंनसत्ती  ,रिनेश ध्रुव, दीपक सार्वा , शेखर साहू, बंटी रामटेके, पप्पू साहू,धनेंद्र साहू, रवी साहू, मोक्ष साहू, शैलेन्द्र साहू,रोशन गोस्वामी, दीपक सार्वा, देवेन्द्र सिन्हा,  शैलेंद्र साहू,अनिरुद्ध दीवान, थनेश्वर सोरी ,टिक्की देवांगन बड़ी संख्या में गौ भक्त उपस्थित रहेंगे

रिपोर्टर क्रांति न्यूज धमतरी से पुस्पेंद्र साहू की रिपोर्ट





Post Bottom Ad

ad inner footer