मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री मान. श्री भूपेश बघेल जी के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन की बैठक हुई बैठक में मान. मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में चावल उद्योग, विशेषकर कस्टम मिलिंग कार्य की कठिनाइयों के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की एवं उसके निराकरण के उपायों की समीक्षा की. *इसी क्रम में उन्होंने प्रदेश में मिलर एवं कृषकों द्वारा धान खरीदी हेतु जमा कराए जाने वाले बारदानों का मूल्य ₹18 से बढ़ाकर ₹25 प्रति नग एवं कस्टम मिलिंग में प्रोत्साहन राशि ₹40 से बढ़ाकर ₹120 प्रति कुंटल किए जाने की घोषणा की. मान. मुख्यमंत्री जी ने यह भी विश्वास दिलाया है कि चावल उद्योग की कठिनाइयों के निराकरण करने में राज्य सरकार चावल उद्योग का पूरा पूरा सहयोग करेगी. किसानों से धान खरीदी एवं गरीबों को चावल वितरण जैसे प्रदेश के सबसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रदेश के राइस मिलों की सबसे प्रमुख भूमिका है, मिलर्स के सहयोग के बिना पूरी धान खरीदी और उसका निराकरण संभव ही नहीं है, सरकार के सबसे नजदीकी सहयोगी के रुप में सरकार राइस मिलर्स को ही मानती है. एसोसिएशन के सभी सुझावों का क्रियान्वयन में पूरा पूरा ध्यान रखा जाएगा
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि कर मान. मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया ,और कहा कि इस घोषणा से प्रदेश के पूरे चावल उद्योग में नवजीवन का संचार हुआ है. प्रदेश एसो. की ओर से अध्यक्ष श्री कैलाश रुंगटा जी ने मान. मुख्यमंत्री जी कोआश्वस्त किया है कि पुरे प्रदेश के ग्रामीण अंचलों में फैले , हमारे चावल उद्योग के द्वारा धान खरीदी एवं कस्टम मिलिंग कार्यक्रम के सफल संचालन में राज्य सरकार को पूरा पूरा सहयोग किया जाएगा.
प्रदेश के समस्त राइस मिलर्स ने अपने प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में प्रदेश के मुखिया मान. मुख्यमंत्री जी को निमंत्रित किया एवं उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने के लिए मान. मुख्यमंत्री जी का सम्मान करने का निर्णय लिया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय से तिथि निश्चित होते हैं वृहद सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.