रायपुर- छत्तीसगढ़ सरकार ने नए वेरियंट को लेकर गाइडलाइन जारी की है । बता दें कि कोरोना का नया रूप ओमिक्रोन दुनिया भर में फैल रहा है । WHO ने ओमिक्रोन को लेकर भारत को सावधान रहने को कहा है । वहीं छत्तीसगढ़ सरकार भी हरकत में आ गई हैं । निगरानी बढ़ा दी गई है । छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के इस वेरिएंट की रोकथाम के लिए पहले से तैयारी शुरू कर दी है । WHO ने जो ताजा अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक कोरोना पीड़ितो को फिर से कोरोना होने का खतरा है । अभी पुरानी वैक्सीन के ओमिक्रोन पर काम करने का सबूत नहीं मिला है । यही वजह है छत्तीसगढ़ सरकार भी इसे गंभीरता से ले रही है ।
५ का भारत सरकार स यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की है जो एक दिसंबर से लागू हो रही है । 12 देशों से आने वाले यात्रियों को कोरोना नेगेटिव होने पर ही यात्रा की अनुमति मिलेगी । लेकिन दिक्कत ये है कि ओमिक्रोन सोच से भी तेज फैल रहा है . ताजा मामले कनाडा से सामने आए हैं । कनाडा में नाइजीरिया से आए दो लोग ओमिक्रोन पॉजिटिव पाए गए । जबकि नाइजीरिया में ओमिक्रोन का कोई केस नहीं है । इसके मायने ये कि ओमिक्रोन अनुमान से ज्यादा फैला हुआ है ।
रिपोर्टर क्रांति से गोपी की रिपोर्ट जन से जन तक