संसदीय सचिव चंद्रदेवराय, ताराचंद देवांगन, विनोद रात्रे, सहित अनेक किसान रहे उपस्थित
सारंगढ! बिलाईगढ!! पूरे छत्तीसगढ़ में 1 दिसबंर से धान खरीदी शुरू हो गया है, जगह जगह किसानो में भारी उत्साह देखा जा रहा है, छ्त्तीसगढ़ सरकार ने पूरे प्रदेश के 2 हजार 399 केंद्रों पर धान खरीदी की शुरुवात कर दी है! बलौदाबाजर जिले के ग्राम मधाईभाठा में नवीन धान खरीदी केन्द्र के शुभारंभ कार्यक्रम बड़े धूम धाम और उत्साह से किसानों ने धान की बिक्री की मंडी में धान ख़रीदी की शुरूवात
संसदीय सचिव विधायक चंद्रदेवराय जी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए साथ ही ग्रामवासियों ने आत्मिय स्वागत किया साथ में कांग्रेस जनप्रतिनिधिया व आमजन सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए एवम मंडी क्षेत्र के समस्त किसान उपास्थित रहे