रायपुर- मानिकपुरी पनिका समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी सेवक दास दीवान ने बताया कि मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ के पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर मे दिनांक 26.6.22 दिन रविवार को अमरजीत भगत मंत्री जी छ ग शासन के मुख्य आतिथ्य एवं संसदीय सचिव छ ग शासन विकास उपाध्याय के विशिष्ट आतिथ्य व समाज के संत महंतों की गरिमामयी एवं गणमान्य नागरिको की उपस्थिति मे संपन्न होगा। सामाजिक पदाधिकारियो,महिला इकाई, युवा पदाधिकारियो को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी। तत्पश्चात समाज के विकास व हित के लिए विभिन्न क्षेत्रो मे उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक योद्धाओं का सम्मान किया जावेगा।
समाज के समस्त सामाजिक जनो को इस आयोजन मे आमंत्रित कर प्रदेश के सभी लोगो से अधिक से अधिक संख्या शामिल होने की अपील की गई है।