रायपुर- प्रदेश कांग्रेस कमेटी २७ जून से अग्नि पथ योजना के विरोध में छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सत्याग्रह आंदोलन करेगी।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ के सभी विधानसभा क्षेत्रों में केन्द्र सरकार के अग्निपथ योजना के विरोध सत्याग्रह किया जायेगा। प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष एवं संगठन के पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि २७जून को समय १०बजे से०१बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से सत्याग्रह किया जायेगा। सत्याग्रह आंदोलन में संगठन के सभी पदाधिकारी सहित क्षेत्रीय विधायक उपस्थित रहेंगे। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार प्रदेश कांग्रेस महामंत्री अमरजीत चावला ने पत्र जारी किया है।