भवन के लिये 06 लाख रूपये देने की घोषणा
कांकेर-मानिकपुरी पनिका समाज कांकेर जिला ईकाई शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गोविन्दपुर सामुदायिक भवन मे संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ सद्गुरु कबीर साहेब जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव शिशुपाल सौरी के प्रतिनिधि हेमनारायण उपाध्यक्ष जिला पंचायत ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि पनिका समाज कबीरपंथ का अनुयायी है।पूरा विश्व सद्गुरु कबीर की वाणी का अनुसरण करता है।सद्गुरु के चरणों में सादर नमन् करते हुए पनिका समाज के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।संसदीय सचिव महोदय सौरी जी के मद से 6 लाख रुपये कबीर भवन निर्माण के लिए दी जायेगी।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी ने कहा कि पूरे प्रदेश मे समाज को एकजुट करने हमारा प्रयास निरंतर जारी है। निर्वाचन की प्रक्रिया से जो हमें जिम्मेदारी मिली है उसे तन मन धन से निभाने प्रतिबद्ध हैं। कांकेर जिला के सामाजिक जनों से मेरा सादर निवेदन है कि समाज मे एकरूपता लाने का प्रयास करे और समाज को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने प्रतिदिन 01 रूपये का संचय करें ,वही एक रूपये की राशि एक वर्ष मे बहुत बड़ी रकम बन जायेगी।
शपथग्रहण में अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रकाश मानिकपुरी प्रदेश महासचिव ने कहा है कि प्रत्येक जिले मे समाज एकजुट हो रहा है।समाज को मजबूत बनाने के लिए युवा प्रकोष्ठ और महिला प्रकोष्ठ का गठन प्रदेश स्तर पर हो चुका है।आने वाले 26जून को प्रदेश स्तरीय शपथ ग्रहण का आयोजन रखा गया है। समाज सेवा करने के लिये जिम्मेदारी मिली है उसे पूरी ईमानदारी से कार्य कर समाज को एक सशक्त व मजबूत बनाने की दिशा मे काम कर रहे हैं। रायपुर से पधारे युवा मंच पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुमित दास ने बताया कि युवा पीढ़ी को समाज की मुख्यधारा में लाने का प्रयास हमने जो किया है उसका परिणाम आज सामने है।मानिकपुरी समाज के युवाओं मे एक नया जोश का संचार हुआ है वह निश्चित रूप से समाज को मजबूती प्रदान करेगा।नारी के बिना पुरूष अधूरा है उसी प्रकार महिला शक्ति के बिना समाज की कल्पना करना निरर्थक है।महिलाओं को भी समाज की मुख्यधारा मे लाकर महिला प्रकोष्ठ का गठन प्रदेश स्तर पर हो चुका है।सिर्फ एक सही दिशा देने की आवश्यकता है।आईये हम सब मिलकर एक सशक्त व मजबूत समाज बनाये। समारोह को गोकुल मानिकपुरी उपाध्यक्ष,सत्यप्रकाश मानिकपुरी निर्वाचन अधिकारी,गजानंद कुलदीप संगठन प्रभारी ,तुलसीदास सचिव,लोकनाथ केवडा कोषाध्यक्ष , गुलाब दीवान प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ने भी संबोधित किया। समाज के जिलाध्यक्ष मोहन दास महंत ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सामाजिक जनों का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।
उक्त अवसर पर पर भारी संख्या मे सामाजिक जन उपस्थित रहे।