* बसना पदमपुर मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे दुर्घटना को दे रहे आमंत्रण
बसना- बसना नगर पंचायत सीमा अंतर्गत पदमपुर मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं। रास्ता चलने वाले दो पहिया, चार पहिया वाहन एवं आम नागरिकों ,स्कूली छात्र छात्राओं को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। नगर पंचायत के द्वारा गड्ढे को नहीं भरना याने सीधे तौर दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं।बसना बाजार से संजय बर्तन दुकान ,हामिद कादरी घर के सामने ,जगन्नाथ परिसर के सामने ,फोकट पारा तालाब के सामने बड़े बड़े गड्ढे हो गये हैं।जिससे रास्ता चलना दूभर हो गया है।हमेशा दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। गड्ढे इतने बड़े हो गये हैं कि लगता है मौत का कुआँ है। शांति समिति की बैठक मे भी सड़क मरम्मत को लेकर बसना शहर के नागरिकों ने बात रखी थी।
इस संबंध मे नगर पंचायत अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने बताया कि इंजीनियर छुट्टी मे चला गया है। सी एम ओ को भी बोल दिया हूँ।अतिशीघ्र सड़क का मरम्मत किया जायेगा।