सिक्ख समाज के द्वारा एस डी ओ पी पाटले व अध्यक्ष नगर पंचायत गजेन्द्र का किया गया सम्मान
सेवक दास दीवान
बसना- धन धन साहिब श्री गुरु तेगबहादुर साहिब जी 400 साला शताब्दी वर्ष प्रकाश पूरब की खुशी मे विगत 17 अपैल को संदेश यात्रा बसना पहुँची थी। संदेश यात्रा को सफल बनाने में एसडी ओ पी सरायपाली विकास पाटले और गजेन्द्र साहू नगर पंचायत बसना का विशेष सहयोग रहा। सिक्ख समाज के अध्यक्ष मनजीत सिंह सलूजा , सचिव मनजीत छावड़ा ने विकास पाटले एवं गजेन्द्र साहू का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
उक्त अवसर पर तहसीलदार बघेल ,कुमारी चन्द्राकर थाना प्रभारी बसना मुख्य रूप से उपस्थित रहे।