बसना -पुलिस थाना बसना में शांति समिति की बैठक अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विकास पाटले की अध्यक्षता मे रखी गई।
बैठक मे बकरीद एवं रथयात्रा को लेकर चर्चा की गयी। एस डी ओ पी पाटले ने उपस्थित समाज प्रमुख व शहर के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि आपसी भाईचारा व सौहार्द्र पुर्ण वातावरण मे त्यौहार मनाये। शहर मे शांति व्यवस्था बनी रहे इसके लिए आप सभी लोगों से सहयोग की अपेक्षा है।
शांति समिति की बैठक मे तहसीलदार बघेल, कुमारी चन्द्राकर टी आई ,गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनजीत सिंह सलूजा,इश्तियाक खैरानी, मुस्लिम जमात के अध्यक्ष इलियास भाई, अशोक जोशी अध्यक्ष राममंदिर समिति,भाजपा नेता रमेश अग्रवाल,वरिष्ठ पत्रकार सेवक दास दीवान, कामेश बंजारा, शरण दास राजन अध्यक्ष शिक्षक पंचायत संघ बसना,कांग्रेस नेत्री मंदाकिनी साहू, गौतम बंजारा, मनजीत सिंह छावड़ा , आबिद भाई पार्षद , अनवर भाई ,मुजम्मिल कादरी के अलावा पुलिस स्टाफ एवं बसना नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।