अभाव में जीवन यापन कर मानिकपुरी पनिका समाज की बेटी मनोरमा ने 12 वीं में किया टाॅप - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 8, 2022

अभाव में जीवन यापन कर मानिकपुरी पनिका समाज की बेटी मनोरमा ने 12 वीं में किया टाॅप

  


*  IBC 24 स्वर्ण शारदा स्काॅलरशिप प्रदान कर मुख्य मंत्री के द्वारा किया गया सम्मान


बसना -महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक के छोटे से गांव डूमरपाली के गरीब परिवार पली बढ़ी मनोरमा दास बसना कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय 12वीं कक्षा में 463 अंक लाकर प्रदेश में, ब्लॉक के साथ जिले का नाम भी रोशन किया है, परिवार में एक भाई एक दीदी एवं इनकी मां कुल चार व्यक्ति रहते हैं।  इनके पिता जगदीश दास का स्वर्गवास हो चुका है। जगदीश दास मूलतः आमाभौना के निवासी थे। जगदीश के निधन के पश्चात पूरा परिवार डुमरपाली आ गया।   परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत खराब होते हुए अपनी पढ़ाई पूरी लगन के साथ किया है। घर में दीदी भावना दास भैय्या शिवा दास और मां बसंती दास है जो वर्तमान समय सभी रायपुर में रहकर काम करके अपना जीवन यापन कर रहे है। मनोरमा दास ने बताया कि वे दिन में 3 से 4 घंटा पढाई करती थी, पैसों के आभाव में वे गांव से स्कूल तक 8 किमी तक पैदल आती जाती थी। कभी कभी साधन मिल जाने पर वह लिफ्ट लेकर स्कूल जाती थी तो कभी दोस्तों से पैसों का मदद मिलने पर बस से स्कूल तक जाती थी। उन्होंने बताया कि आगे B.com करना चाहती है, उसके बाद CGPSC करना चाहती है तथा घर की माली हालत को सुधारना चाहती है। मनोरमा को हिंदी गाना गाने का बहुत शौक है जब भी समय मिलता है , गाना भी गाती है। पढाई के साथ घर का पूरा काम भी करती है। पूज्य मानिकपुरी पनिका समाज महासमुन्द के जिलाध्यक्ष सेवक दास दीवान , प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी, सुमित दास, महासचिव प्रकाश दास मानिकपुरी , शरण दास राजन प्रदेश प्रवक्ता ,मलिन दास ब्लाक अध्यक्ष बसना, गुलाब दीवान प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, सहित पूरे प्रदेश के सामाजिक ने बधाई व शुभकामनाएं दी है।



Post Bottom Ad

ad inner footer