* प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश मानिकपुरी के नेतृत्व मे सौंपा ज्ञापन
रायपुर- मानिकपुरी पनिका समाज छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने ओमप्रकाश मानिकपुरी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात कर समाज के विकास व उत्थान हेतु सरकार से 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
उल्लेखनीय है कि पनिका समाज 1976 के पहले अविभाजित मध्यप्रदेश मे अनुसूचित जनजाति मे आता था परंतु आज वर्तमान परिस्थिति मे पनिका जाति पिछड़ा वर्ग मे आता है।छ ग सरकार से मांग है कि विधानसभा मे पारित कराया जाये।पूरे प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालय मे समाज का एक एक सामुदायिक भवन शासन के मद से बने।राजधानी रायपुर मे समाज के लिए एक भवन की अत्यंत आवश्यकता है।मुख्यमंत्री से निवेदन है कि हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर पूरा किये जाने हेतु मांग की है।
उक्त अवसर पर देवधर महंत पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,सत्यप्रकाश मानिकपुरी प्रदेश निर्वाचन अधिकारी,फूलदास महंत, प्रकाश मानिकपुरी प्रदेश महासचिव,गजानंद कुलदीप प्रदेश संगठन प्रभारी, लोकनाथ केवडा प्रदेश कोषाध्यक्ष,तुलसी दास सचिव,सेवकदास दीवान मीडिया प्रभारी,जगदीश दास राजन संभाग प्रभारी रायपुर ,गुलाब दीवान प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ, सुदीप मानिकपुरी प्रदेश महासचिव , पुरुषोत्तम दास ,बोधीदास,अंजोर दास ,मलिन दास ब्लॉक अध्यक्ष बसना ,तुलसी दास महंत ब्लॉक अध्यक्ष सरायपाली,शोभीदास मानिकपुरी,अरूण दास धमतरी के अलावा महिला प्रकोष्ठ शहर रायपुर के सहित सामाजिक जन उपस्थित रहे।