* महानदी जैतपुर से जल लेकर भोलेनाथ महादेव मे किया अर्पण
इस्माइल खान-
सरसींवा- श्रावण मास के आखिरी सोमवार को विधायक चंद्रदेव राय के नेतृत्व में सैकड़ों शिव भक्त व श्रद्धालुओं के साथ क्षेत्रिय कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य काँवर यात्रा निकाली गई।महानदी जैतपुर से जल लेकर सरसींवा थाना परिसर शिवमंदिर मे जल चढ़ाया गया।
विधायक चंद्रदेव राय के साथ क्षेत्र के सैकड़ों शिव भक्त काँवर यात्रा लेकर सरसींवा पहुँचे।
बतादें कि आज सरसींवा से सबेरे 4 बजे से महानदी जैतपुर के लिए शिवभक्तों का दल रवाना हुआ ,तत्पश्चात् जैतपुर से सबेरे 7:00 बजें महानदी से जल लेकर काँवर यात्रा सरसींवा के लिए प्रस्थान हुआ । संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक बिलाईगढ़ चंद्रदेव राय के नेतृत्व में सैकड़ों शिव भक्त पैदल चलकर सरसींवा पुलिस थाना परिसर शिव मंदिर में जल चढ़ाकर क्षेत्र की जनता सहित प्रदेश की सुख समृद्धि और, खुशहाली की कामना की।