रायपुर- शिवसेना जिला ईकाई के द्वारा जिलाध्यक्ष एच एन सिंह पालीवाल के नेतृत्व मे श्रावण मास के आखिरी सोमवार को भव्य त्रिशूल यात्रा निकाली गई।
बता दें कि त्रिशूल यात्रा लाखे नगर चौक से प्रारंभ होकर महादेव घाट मे समापन हुआ। शिवसेना के द्वारा त्रिशूल यात्रा सन् 1984 से लगातार निकाली जा रही है।हिन्दुओं के आराध्य भगवान भोलेनाथ की आराधना सावन मास मे किये जाने को बहुत ही पवित्र माना गया है।सावन महीने मे शिवशंकर जी की पूजा अर्चना ,जल चढ़ाकर श्रद्धापूर्वक स्मरण करने से पुन्यलाभ की प्राप्ति होती है।इस यात्रा का उद्देश्य लोगों मे धार्मिक भावना को संजोये रखना है। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के मार्गदर्शन से प्रतिवर्ष यह यात्रा निकाली जाती है। त्रिशूल यात्रा मे शिवसैनिक बाजे गाजे के साथ हजारों की संख्या मे शामिल हुए।
उक्त शुभ अवसर पर शिवसेना के सुनील कुकरेजा,रेशम जांगडे,लोकेश ठाकुर,संतोष मार्कण्डेय,बल्लू जांगडे,नेहा तिवारी,कोमल तिवारी मुख्य रूप से शामिल रहे।