कार्यक्रम मे मुख्यअतिथि श्रीमती संजना विकास उपाध्याय शामिल हुई
रायपुर :- महानगर मानिकपुरी पनिका समाज महिला समिति द्वारा कबीर भवन महादेव घाट रायपुर मे सावन महोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कबीर साहेब की आरती पूजा के पश्चात् कबीर भजन की मनमोहक प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम में महिला समिति द्वारा एकल युगल व सामूहिक नृत्य , एवं प्रश्नोत्तरी , सावन सुन्दरी ,का आयोजन रखा गया जिनमे प्रतिभागी के रूप मे श्रीमती नंदा मानिकपुरी प्रथम पुरुस्कार से नवाजे गए , रनर श्रीमती रानी बघेल रही सुवा नृत्य में भी आमीन माताएं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रीमति संजना विकास उपाध्याय
विशिष्ठ अतिथि डॉ श्रीमति अनुपमा धनंजय , श्रीमती शोभना गोस्वामी रहे ।
मंच व भोजन व्यवस्था ओम प्रकाश मानिकपुरी एवं प्रकाश दास मानिकपुरी के द्वारा की गई।
उक्त अवसर पर महानगर मानिकपुरी पनिका समाज के उपाध्यक्ष श्रीमति कौशल्या , श्यामा देवी ,संतोषी मानिकपुरी , संध्या मानिकपुरी, अंजली मानिकपुरी , मीना मानिकपुरी , तृप्ति किरण, सीता देवी, शशि देवी , निम्मी देवी लक्ष्मी देवी पुष्पा देवी उपस्थित थे ।