नीलांचल सेवा समिति के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
बसना । नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ सम्पत अग्रवाल के निर्देशानुसार नीलांचल सेवा समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 2 नेताजी सुभाषचंद्र चौक पर स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर पदाधिकारी एवं सदस्यों ने उन्हें दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पण कर नमन किया। इस दौरान टीकाराम दास ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा भारत के स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी तथा सबसे बड़े नेता थे।भारत के स्वतंत्रता के संबंध सुभाष चंद्र बोस का विचार था कि भारत को पूर्ण स्वतंत्रता मिले और अतिशीघ्र मिले।नेताजी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू,नीलांचल सेवा समिति मुख्यालय प्रभारी एवं पार्षद शीत गुप्ता, नीलांचल सेक्टर प्रभारी कामेश बंजारा, सह प्रभारी विकास वाधवा,मलकीत सिंह, उत्तम बंजारा , राधे नायक, आबीद खान, शंकर नायक, वार्ड प्रभारी अमृत चौधरी, रमेश डडसेना, टीकाराम दास, विष्णु नायक, अजय पटवा,एम एल ए, सुनील चौहान सहित बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।