___________________________
बसना- आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गत 16 अगस्त को सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय बसना मैं एक सेमिनार का आयोजन किया गया इस सेमिनार में सफल एवं प्रतिष्ठित व्यवसायी आनंद राम मदनानी अग्रवाल नरसिंग होम बसना के संचालक व समाजसेवी डॉ. एन .के.अग्रवाल , जीवन बीमा के क्षेत्र में विकास अधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले मृदुभाषी पुरुषोत्तम पटेल एवं शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े शिक्षाविद सेवानिवृत्त प्राचार्य रमेश कर कुल चार वक्ताओं ने इस मोदी 20@ किताब पर अपने व्यक्तव्य प्रदान किये ।
दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक आयोजित इस सेमिनार में सरस्वती शिशु मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं और बारहवीं के कुल 180 छात्र छात्राओं तथा विद्यालय के 40 शिक्षक शिक्षिकाओं ने वक्ताओं को ध्यान से सुना ।
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख प्राचार्य नन्दूराम साहू ने मॉं सरस्वती एवम भारत माता के तैल चित्र पर अतिथि वक्ताओं से माल्यार्पण एवम दीप प्रज्जलन कर की।कार्यक्रम की प्रस्तावना रखते हुए साहू जी ने कहा कि जिस किताब पर यह सेमिनार आयोजित है इस किताब की प्रस्तावना भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर जी ने लिखी है । किताब के बारे में जानकारी देते हुए श्री साहू ने कहा कि अलग अलग क्षेत्र जैसे खेल ,राजनीति, रक्षा इत्यादि क्षेत्रों के विशिष्ट एवं प्रसिद्ध व्यक्तियों के द्वारा जो राय कायम किया गया है उनका संकलन कर उस किताब को मोदी @20 नाम दिया गया है ।
किताब में मोदी जी और भारत के विषय मे बड़े रोचक जानकारी दी गयी है । निश्चित रूप से यह किताब हम सबके लिए प्रेरक साबित होगा ।
प्रथम वक्ता के रूप में आनंद राम मदनानि जी ने डिजिटल इंडिया के विषय मे जानकारी देते हुए बताया कि मोदी जी के आने के बाद डिजिटल इंडिया के माध्यम से किस प्रकार भारत की इकोनॉमिक्स बढ़ी। मोदी जी ने 'वन नेशन वन टैक्स'
जीएसटी लाकर इकोनॉमी वृद्धि के साथ साथ लेनदेन या खरीदी बिक्री में हो रहे बड़े पैमाने में भ्र्ष्टाचार को कमी हद तक कम कर दिया । खरीदी बिक्री में 20 हजार रुपये तक की ही नकद लेनदेन हो सकता है शेष भुगतान आप डिजिटल माध्यम से ही कर सकेंगे जिसमे काफी हद तक टैक्स चोरी रुकी। मोदी जी की ऊर्जा नीति की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि आम जनों में मोदीजी ने मुफ्त में एल ई डी बल्ब बांटकर तथा सोलर पावर को आमजनों तक पहुंचा कर विद्युत खपत को बहुत कम कर दिया ।मदनानी जी ने मोदी जी के स्टार्टअप इंडिया, स्वच्छता मिशन जैसे अनेक योजनाओँ को भारत की आवश्यकता की अनुरूप बताया।। द्वितीय वक्ता के रूप में डॉ एन. के. अग्रवाल ने मोदी जी के द्वारा महिला सशक्तिकरण पर किये जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि मोदी जी ने अपने मन की बात में कन्या भ्रूण हत्या जैसे मुद्दे पर बेबाक चर्चा की और इसे समाज के लिए शर्मनाक बताया और उन्होंने बेटी बचाओ बेटों पढ़ाओ योजना प्रारंभ की। परिणाम स्वरूप लिंगानुपात में पर्याप्त वृद्धि देखा गया ।महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जन धन योजना लाई गई ।लाकडाउन जैसे विशेष परिस्थितियों में महिलाओं के खाते में सीधे धन हस्तांतरित हुए। जन औषधि केंद्रों से 1 रूपये में सेनेटरी पैड उपलब्ध करवाना,स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत घर घर मे शौचालय बनवाना, उज्ज्वला योजना के अंर्तगत महिलाओं को गैस चूल्हा एवं सिलेंडर उपलब्ध करवाना, तीन तलाक को अपराध की श्रेणी में लाना, महिलाओं को सशस्त्र बलों में स्थायी कमीशन दिया जाना यह सभी महिला शसक्तीकरण की दिशा में सरकार के महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं। साथ ही डॉ . अग्रवाल ने स्वास्थ्य क्षेत्र में भी सरकार के द्वारा किये गए कार्यों जैसे आयुष्मान भारत योजना जिसमें हर परिवार को 5.00लाख रूपये तक की गम्भीर बीमारियों के इलाज की सुविधा मिलती है ,को हर परिवार के लिए मोदी जी का वरदान बताया गया । बेघरों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना तथा गरीब मजदूरों के लिए मुफ्त अन्न योजना ,किसानों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,12रु वार्षिक में दुर्घटना बीमा जैसे अनेक योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया और इन्हें भारत के विकास में सहायक बताया ।
तृतीय वक्ता के रूप में पुरुषोत्तम पटेल जी ने मोदी जी के पारिवारिक पृष्ठभूमि और उनके संघर्ष के दिनों के बारे में बताया । भारत की राजनीति में परिवारवाद एवं वंशवाद को देश की प्रगति के लिए घातक बनाया । अन्य राजनीतिक दलों के परिवारवाद और वंशवाद का उदाहरण प्रस्तुत कर बताया गया कि किस प्रकार से उन राजनैतिक दलों का अस्तित्व खतरे में पड़ चुका है । गुजरात के लगातार 03 बार मुख्यमंत्री रहे मोदी जी गुजरात को विकसित राज्य बनाकर पूरे देश के सामने रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया ।
2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद जब प्रथम बार सांसद भवन गए तब मोदी जी सँसद भवन एवं संविधान के सामने झुककर अभिवादन करने के इस भावनात्मक दृश्य को कोई भारतीय नही भूलेगा । आजादी का अमृत मोहोत्सव एवं 15 अगस्त के मोदी जी के भाषण में अमृत काल के 'पंच प्रण', विकसित भारत का लक्ष्य ,गुलामी के हर अंश से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता ,नागरिकों में कर्तव्यों की भावना, के बारे में पटेल जी ने बड़ी रोचक और विस्तृत जानकारी दी ।। अंतिम वक्ता के रूप में शिक्षाविद सेवानिवृत्त प्राचार्य रमेश कर ने "मेक इन इंडिया" योजना के बारे में और भारत मे सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजने के लिए मोदी जी के द्वारा प्रारंभ किये गए 'प्रसाद योजना' के बारे में बताया गया। पूर्व की सरकारों ने भारत की सांस्कृतिक विरासतो और धरोहरो की ओर कभी ध्यान नही दिया ।परन्तु मोदी जी अनेक योजना चलाकर तीर्थ स्थलों को पुनर्जीवित करने का, मंदिर परिसरों को सौंदर्यीकरण करने का और संवर्धन के साथ साथ सुगमता के लिए भी पर्याप्त काम कर रहै है ।जिसके प्रत्यक्ष उदाहरण नमामि गंगे , काशीविश्वनाथ कारीडोर, राम मंदिर निर्माण, चार धाम परियोजना, वैष्णोदेवी मंदिर के लिए रेल सम्पर्क, काशी महाकाल मंदिर, करतारपुर साहिब कॉरिडोर ।। पूर्व की सरकारों द्वारा पढ़ाये गए 'औरंगजेब महान' वाली इतिहास को तर्क सहित गलत बताया एवम मोदी सरकार के द्वारा आमूल चूल परिवर्तन के साथ लाए गए 'महाराणाप्रताप सिंह महान' वाली इतिहास को सही ठहराया गया।इसके अलावा कर जी ने बताया कि 2014 के पहले रक्षा उपकरणों एवम अस्त्र शास्त्रों का भारत आयात करता था परंतु 2014 के बाद मोदीजी के द्वारा लाये गए 'मेक इंडिया,' और 'आत्मनिर्भर भारत' योजना के तहत भारत न केवल रक्षा उपकरणों एवम अस्त्र शस्त्र देश के अंदर ही निर्माण करके आत्मनिर्भर हो गया बल्कि भारत एक निर्यातक देश भी हो गया।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित किये गए महासमुन्द जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी, उपाध्यक्ष द्वय जितेन्द्र त्रिपाठी, रमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक द्वय त्रिलोचन पटेल, परेश बागबाहरा,अनिल अग्रवाल, अभीमन्यु जायसवाल,जनमेजय साव,सुरेश बारीक,परदेशी पटेल,हरप्रसाद पटेल,नरेंद्र साहू,सुन्दरमणि मिश्रा, भरत ठाकुर, नरहरि पोर्ते, नवीन साव, नरेन्द्र यादव, संजय अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका भानुमति साव के द्वारा किया गया।