* करोड़ों की प्रॉपर्टी ,लग्जरी कारें फार्महाऊस,घर मे थियेटर
जबलपुर- मध्यप्रदेश के जबलपुर मे ईओडब्लू ने आर टी ओ अधिकारी के घर छापेमारी की है।अकूत संपत्ति देखकर अफसरों के होश उड़ गए।आर टी ओ अधिकारी संतोष पाल सिंह ने अपने घर मे निजी थियेटर तक बना रखा है।क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल सिंह के पास उसकी आमदनी से 650 गुना संपत्ति मिली है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर मे आरटीओ का घर है या राजा का महल ? सवाल यह है कि आयें से अधिक संपत्ति के मामले मे संतोष पाल सिंह के घर पर जब छापा पड़ा तो सबकी आंखें खुली की खुली रह गई।आरटीओ संतोष पाल सिंह का घर किसी महल से कम नहीं लग रहा था।ईओडब्लू के अफसरों ने जब अधिकारी की संपत्ति देखी तो हैरान रह गए।आमदनी से 650 गुना संपत्ति मिलने के संकेत मिले हैं।जांच मे आरटीओ अधिकारी के पास नकद 16 लाख रूपये मिले।ए आरटी ओ संतोष पाल सिंह के घर का नजारा देखकर आपके होश उड़ जायेंगे।ड्राइंग रूम से लेकर बाथरूम तक हर जगह काली कमाई का नजारा फैला पड़ा है घर मे साहब ने निजी थियेटर भी बना रखा है।काली कमाई से थियेटर मे लग्जरी लाल सींटे भी लगा रखी है।जांच के दौरान आरटीओ संतोष पाल सिंह के कई घर कई गाडियाँ और अन्य दस्तावेज़ मिले हैं।
क्या है पूरा मामला
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्लू) की टीम ने बुधवार की रात क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पाल सिंह के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले छापेमारी की ।अधिकारी के घर से 16 लाख नकद के साथ काली कमाई से अकूत संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। प्रारंभिक छानबीन मे सामने आये साक्षियों से पता चला है कि आरटीओ की अपनी सेवा अवधि मे वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना मे व्यय और अर्जित संपत्ति 650 गुना है।
ईओडब्लू की टीम द्वारा शताब्दीपुरम कालोनी स्थित उनके आलीशन घर पर कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम को 16 लाख नकद और लाखों के आभूषणों के साथ उनके नाम पर आधा दर्जन आशियाना एवं फार्महाऊस सहित लग्जरी कारें होने की जानकारी मिली है। ईओडब्लू एस पी देवेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार आरटीओ संतोष पाल एवं उनकी लिपिक पत्नी रेखा पाल के पास बेतहाशा संपत्ति होने की शिकायतें मिली थी। जिसका निरीक्षक स्वर्णजीत सिंह धामी द्वारा सत्यापन कराया गया।देर रात तक छानबीन मे सामने आये साक्ष्यों से पता चला कि संतोष पाल की अपनी सेवा अवधि मे वैध स्रोतों से प्राप्त आय की तुलना मे व्यय और अर्जित संपत्ति का 650 प्रतिशत है। ईओडब्लू को जांच के दौरान आरटीओ संतोष पाल के पी पी कालोनी ग्वारीघाट मे 1247 वर्ग फीट के घर के दस्तावेज मिले हैं।इसी प्रकार शंकर शाह वार्ड मे 1150 वर्ग फीट ,शताब्दीपुरम (एम आरफोर रोड) पर 10 हजार वर्ग फीट के दो आवासीय भवन ,कस्तूरबा गांधी वार्ड मे 570 वर्ग फीट और गढाफाटक मे 771 वर्ग फीट के अलावा ग्राम दीखाखेडा,चरगवां रोड पर 1-4 भूमि पर बने फार्महाऊस की जानकारी मिली है।
जांच के दौरान आरटीओ संतोष पाल सिंह के द्वारा क्रय की गई आई 20 कार( एम पी 20 सी बी 5455 )स्कार्पियो(एम पी 20 एच ए 8653) पल्सर (एम पी 20 एन एफ 2888)एवं बुलेट (एम पी 20 एमएसजेड 5455 के दस्तावेज भी मिले हैं।