बलौदाबाजार - दिनांक 17/08/2022 को प्रदेश के सतनामी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे एवं डॉक्टर अनिल भतपहरी, यशवंत सतनामी, हृदय आनंद, संतोष कुर्रे, दिलीप नवरत्न, अनिल जांगड़े तथा नरेंद्र बंजारे की उपस्थिति मे मीटिंग किया गया जिसमे विशेष रूप से बाबा गुरु घासीदास जी के जीवनी पर तीन घंटा का बनाने व उसके प्रचार प्रसार के सम्बन्ध मे बलौदाबाजार कलेक्टर महोदय श्री रजत बंसल जी से विशेष चर्चा किया गया ।
जैसे की हम सबको यह ज्ञात है की बाबा गुरु घासीदास जी का समाज के प्रति क्या योगदान रहा है वे मन से उत्पन्न वाह एक शब्द जिसने दुनिया को मोह लिया जिस एक शब्द से ही उनकी महानता चमक उठती है "मानव मानव एक सामान" यह शब्द पुरे विश्व को एक करती है इस शब्द उपरांत इसकी व्याख्या करने की आवश्यकता नहीं यह बहुत ही मधुर एवं सभी को एक बनती है । हम बाबा गुरु घासीदास जी के बारे मे जितना भी कहे जितना भी लिखें वाह बहुत कम है ।
आपको बताना चाहेंगे की महंत श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे जी ऐसे समाज सेवी प्रवृति के व्यक्ति है जो हमेसा समाज को लेकर जानता को लेकर उनके समस्या को लेकर हमेसा अगुवाई करते है एवं उनका निराकरण के लिए मैदानी स्तर मे हमेसा डेट रहते है । जानता एवं इनके मध्य प्रेम एवं मधुर सम्बन्ध हमेसा से बना रहा है ।