बागबाहरा -छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 12 सितम्बर 22 को बागबाहरा में ब्लाक आफिस के सामने धरना प्रदर्शन करने के बाद शासन प्रशासन हरकत में आया।आज दिनाँक 15 सितम्बर 22 को कोर्ट के आदेश के मुताबिक कृषि उत्पादन के बिक्री का भुगतान 4 वर्ष से नही मिलने पर आत्महत्या करने वाले ग्राम कन्हारपुरी के किसान कांतिलाल साहू का उत्पादन बिक्री का 3 लाख 66 हजार 826 रुपये का भुगतान एसडीएम बागबाहरा द्वारा कांतिलाल साहू के घर पहुँच कर किया गया।भुगतान करते समय ग्राम कन्हारपुरी पटवारी हल्का नंबर 03 विकास खंड खल्लारी तहसील बागबाहरा जिला महासमुन्द के मृतक कृषक स्व. कांतिलाल साहू के एम.पी.राईस ट्रेडिंग बजरंग इंडस्टीज(बजरंग अग्रवाल की फर्म )में धान की खरीदी बिक्री की बकाया राशि 3 लाख 66 हजार 826 रुपये का भुगतान बजरंग अग्रवाल के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा महासमुन्द खाता क्रमांक 557602010019356 के चेक नंबर 33089049 के माध्यम से चेक राशि उनकी धर्म पत्नी श्रीमती भालाबाई पत्नी स्व. कांतिलाल साहू को दिया गया।छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी श्री अनिल दुबे जी का स्पस्ट मत है कि विगत 12 सितम्बर 22 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन देखकर एसडीएम बागबाहरा के माध्यम से मुख्यमंत्री को मांग पत्र दिया गया है।उसमें मांग किया गया है कि 4-5 वर्ष भुगतान में विलंब के कारण ब्याज सहित मूलधन का भुगतान किया जावे।साथ ही साथ जिन लोगों की हठधर्मिता एवं मानसिक प्रताड़ना के कारण किसान कांतिलाल साहू ने आत्महत्या किया है,उन लोगों पर एफआईआर दर्ज कर 302 की धारा के मुताबिक कार्यवाही करने एवं मृतक परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा जब तक नहीं मिल जाता तब तक किसान मोर्चा का आंदोलन जारी रहेगा।