* प्रवीण टाईगर जिला प्रभारी, प्रशांत अवस्थी बने जिला महासचिव
कबीरधाम -पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ जिला ईकाई कबीरधाम का गठन प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता एवं प्रदेश महासचिव सुनील यादव, आर बी वर्मा प्रदेश संरक्षक, प्रदेश संगठन सचिव सुधीर सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए सेवक दास दीवान ने कहा कि पूरे प्रदेश में लगातार पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ का विस्तार कर रहे हैं।हमारा मुख्य उद्देश्य है पत्रकारों में एकजुटता एकरूपता लाना। पत्रकार साथियों के हित संवर्धन व सुरक्षा को लेकर हम प्रतिबध्द हैं। पूरे प्रदेश में किसी भी पत्रकार साथी के साथ किसी भी प्रकार घटना होती है तो उस पत्रकार साथी के सहयोग हेतु पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ मजबूती के साथ खड़ा दिखाई देगा। पत्रकार कल्याण कोष की स्थापना आप सभी के सहयोग से संपन्न होगा।
प्रदेश महासचिव सुनील यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान के मार्गदर्शन से हम लगातार संघ का विस्तार कर रहे हैं।आज पत्रकार किसी भी दृष्टिकोण से कमजोर नहीं है। अनेकता में एकता को स्थापित करें। प्रदेश संरक्षक आर बी वर्मा ने कहा कि मुझे प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा जिम्मेदारी दी गई है उसे मैं बखूबी निभा रहा हूं। हमने अन्य संगठनों को देखा लेकिन पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ का सिद्धांत और उद्देश्य स्पष्ट है। पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं और आगे भी करेंगे। प्रदेश संगठन सचिव सुधीर सोनी ने कहा कि हम सभी मिलकर काम करें और संघ को मजबूत बनायें।
बैठक में उपस्थित सदस्यों की सहमति से कबीरधाम जिला प्रभारी के पद पर प्रवीण टाईगर, प्रशांत अवस्थी को जिला महासचिव नियुक्त किया गया।
उक्त अवसर पर भगत सिंह ठाकुर, तिलेश्वर चन्द्रवंशी, यशवंत ठाकुर, अविनाश विश्वकर्मा सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।