प्रसिद्ध व्यवसायी रोशन अग्रवाल की सुपौत्री थी
हैदराबाद हास्पिटल में चल रहा था ईलाज।
सरसींवा- सरसींवा की प्रसिद्ध व्यवसायी एवं राइस मिलर की सुपौत्री कुमारी प्राची अग्रवाल की सड़क दुर्घटना में दुःखद निधन हो गई । जिसका अंतिम संस्कार मंगलवार को गमगीन माहौल में किया गया ।जहाँ भारी संख्या में परिजन ,व्यापारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
स्थानीय प्रसिद्ध व्यवसायी रोशन लाल अग्रवाल की सुपौत्री एवं दिलीप अग्रवाल की 25 वर्षीय बेटी प्राची अग्रवाल अपने परिजनों के साथ 3 सितम्बर को सम्बलपुर -उड़ीसा जा रहे थे । जिसमें उसकी बड़े पिता प्रदीप अग्रवाल ,दादी मां एवं मां थी । इनोवा गाड़ी से चारों ड्राइव्हर के साथ उड़ीसा जा रहे थे कि रायगढ़ एनटीपीसी ओवर ब्रिज के पास सामने से आ रही कोयला लोड डंपर गाड़ी जो कि तेज रफ्तार में थी। सामने से इनोवा गाड़ी को ठोकर मार दिया जिससे अग्रवाल परिवार के चारों सदस्यों एवं ड्राइवर को चोट आई । जिसमें मृतिका प्राची अग्रवाल को सिर पर गम्भीर चोट आई रायगढ़ हॉस्पिटल में प्रारंभिक प्राथमिक उपचार के बाद तत्काल एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद ले जाया गया जहां हॉस्पिटल में पिछले दो दिनों से जीवन मृत्यु के बीच लड़ रही थी अंततः जीवन से हार गई और वही 5 सितम्बर देर रात्रि निधन हो गई जिन्हें मंगलवार को दोपहर सरसींवा लाया गया जहाँ गमगीन माहौल मे अंतिम संस्कार किया गया इस दुखद घटना को सुनकर एवं देखकर लोगों की आंखें भर गई। जैसे ही सरसींवा में दुखद खबर पहुंचा उसके घर मे परिजनों , रिश्तेदारों ,शुभचिंतको एवं व्यवसायियों की भीड़ लग गई ।
इस दुखद घटना एवं निधन पर स्थानीय व्यापारी संघ, पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ एवं ग्राम वासियों ने दुख व्यक्त करते हुए शोक सवेंदना व्यक्त की है । वहीं क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव चंद्रदेव राय अंतिम संस्कार कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजन को सांत्वना दी।