भायुक हुए किसान कांग्रेस के महामंत्री महंत सरजू प्रसाद घृतलहरे जी और बया की अपना दर्द हमारे फ़ौजी भाइयो की स्थिति दिखाती है रियल हीरो की कहानी........... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 17, 2022

भायुक हुए किसान कांग्रेस के महामंत्री महंत सरजू प्रसाद घृतलहरे जी और बया की अपना दर्द हमारे फ़ौजी भाइयो की स्थिति दिखाती है रियल हीरो की कहानी...........

 


महंत श्री सरजू प्रसाद जी भौजी भाइयो की स्थिति को देखते हुए उनके दुख कस्ट पीड़ा को देख अपने भायुक मन से अपने दुख व्यक्त करते हुए कहते है की...."आदरणीय भौज के जवानों आप लोगो को सलाम करता हु, आप लोगो के लिए मानव आयोग एवं समाज मे सम्मानित जगह नहीं है, आप लोगो के 24 घंटा ड्यूटी से आपके शारारिक व पारिवारिक जिंदगी बहुत ही कस्ट मय रहता है जोकि किसी को नजर नहीं आता ना आप लोगो के लिए कोई कानून बनता है, अंग्रेजो के द्वारा दिए पुलिस रिलेशन महत्पूर्ण है, आज तक बहुत सारे कानून बनाये गए परन्तु आप लोगो को ध्यान मे रखते हुए आप लोगो के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया नहीं बनाएंगे यह हमारे देश के दुर्भाग्य है"



जैसे की आप लोग जानते होंगे की महंत श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे जी जोकि वर्तमान मे किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के पद पर अपना सेवा दे रहे है । आप लोगो को अवस्य ही ज्ञात होगा की महंत श्री सरजू प्रसाद जी इससे पूर्व पुलिस प्रशासन के एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप मे अनेको जगह मे थाना प्रभारी की रूप मे अपना सेवा दे चुके है और 2-3 साल पूर्व सेवा निवृत हुए । सेवा निवृत होने से पूर्व इन्होने अनेको जगहों मे एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप मे सेवा दिया जहा भी ए रहे है वहा के लोगो से इनका खास सम्बन्ध बन गया है क्योंकि इनका नेचर ऐसा था की ये अधिकांश समय लोगो के मध्य बिताते और उनके सुख दुख मे हमेसा सहयोग करते जहा भी रहे वहा लोगो के साथ इनका बहुत ही अच्छा रिस्ता रह और हमेसा से दरियादिली हेल्पिंग नेचर के रहे ।

Post Bottom Ad

ad inner footer