महंत श्री सरजू प्रसाद जी भौजी भाइयो की स्थिति को देखते हुए उनके दुख कस्ट पीड़ा को देख अपने भायुक मन से अपने दुख व्यक्त करते हुए कहते है की...."आदरणीय भौज के जवानों आप लोगो को सलाम करता हु, आप लोगो के लिए मानव आयोग एवं समाज मे सम्मानित जगह नहीं है, आप लोगो के 24 घंटा ड्यूटी से आपके शारारिक व पारिवारिक जिंदगी बहुत ही कस्ट मय रहता है जोकि किसी को नजर नहीं आता ना आप लोगो के लिए कोई कानून बनता है, अंग्रेजो के द्वारा दिए पुलिस रिलेशन महत्पूर्ण है, आज तक बहुत सारे कानून बनाये गए परन्तु आप लोगो को ध्यान मे रखते हुए आप लोगो के लिए कोई कानून नहीं बनाया गया नहीं बनाएंगे यह हमारे देश के दुर्भाग्य है"
जैसे की आप लोग जानते होंगे की महंत श्री सरजू प्रसाद घृतलहरे जी जोकि वर्तमान मे किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के पद पर अपना सेवा दे रहे है । आप लोगो को अवस्य ही ज्ञात होगा की महंत श्री सरजू प्रसाद जी इससे पूर्व पुलिस प्रशासन के एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप मे अनेको जगह मे थाना प्रभारी की रूप मे अपना सेवा दे चुके है और 2-3 साल पूर्व सेवा निवृत हुए । सेवा निवृत होने से पूर्व इन्होने अनेको जगहों मे एक प्रशासनिक अधिकारी के रूप मे सेवा दिया जहा भी ए रहे है वहा के लोगो से इनका खास सम्बन्ध बन गया है क्योंकि इनका नेचर ऐसा था की ये अधिकांश समय लोगो के मध्य बिताते और उनके सुख दुख मे हमेसा सहयोग करते जहा भी रहे वहा लोगो के साथ इनका बहुत ही अच्छा रिस्ता रह और हमेसा से दरियादिली हेल्पिंग नेचर के रहे ।