बसना - मुस्लिम समाज बसना ने प्रति वर्ष की भांति कोरोना काल को छोड़कर इस वर्ष भी ईद मिलाद उन नबी पर भव्य जुलूस निकाली गई। मुस्लिम जमात खाना से जूलूस प्रारंभ होकर शहीद वीर नारायण सिंह चौक, जनपद चौक से वापस थाना चौक कुम्हार पारा, कबीर नगर होते हुए मुस्लिम जमात खाना में समापन हुआ। मुस्लिम बच्चों के द्वारा नात का पाठ किया गया, उसके पश्चात मुस्लिम जमात के मुतवल्ली इलियास भाई के द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।
उल्लेखनीय है कि मुस्लिम समाज के द्वारा निकाली गई जूलूस का सिक्ख समाज, मानिकपुरी पनिका समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने ईद की शुभकामनाएं देते हुए स्वागत किया। राम मंदिर समिति एवं सिक्ख समाज के द्वारा जूलूस में चल रहे मुस्लिम साथियों के लिए चाय नाश्ता की व्यवस्था की गई थी। बसना शहर में हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई,हम सब हैं भाई भाई को चरितार्थ करते हुए दिखाया है। ईद मिलाद उन नबी का यह त्यौहार अमन चैन शान्ति व सद्भावना का संदेश देता है।
ईद मिलाद उन नबी के इस भव्य कार्यक्रम पर इलियास भाई मुतवल्ली मुस्लिम जमात बसना, अलकाश खैरानी,मोहतसीब दानी,वाहिद दयाला,अनिक दानी,हनीफ अजमेरी,शब्बीर अजमेरी,फिरोज बागड़िया,खालिद दानी, ख्वाजा इमरान,मुसफिक खान, अनीस लाला दानी, गुड्डू खैरानी अधिवक्ता ,हामिद कादरी,अनवर भाई, मुस्ताक खान,असलम खान के अलावा मुस्लिम समाज के हजारों की संख्या माताएं बहनें शामिल हुये।