श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर में की पूजा-अर्चना
बसना. नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक व नगर पंचायत बसना पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल आज महासमुंद जिले के गढ़फुलझर में कोलता समाज द्वारा आयोजित रामचण्डी दिवस समारोह में शामिल हुए। उन्होंने श्री श्री श्री रणेश्वर रामचण्डी मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की और अंचलवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर उन्होंने अपने सम्बोधन में कोलता समाज को बधाई एवं धन्यवाद दिया और कहा कि यह एक ऐसा समाज है, जो सबको अपने साथ लेकर चलता है। यह समाज भारतीय समाज, संस्कृति एवं परम्परा को लेकर चलने वाला समाज है। इस भव्य आयोजन के लिए पुरे कोलता समाज को पुनः ह्रदय से धन्यवाद एवं शुभकामनाएं.
इस अवसर पर कोलता समाज अध्यक्ष हरिचरण प्रधान, सुवर्धन प्रधान, दुर्गाप्रसाद साहू,कमल चंद प्रधान,संतोष साहू, एन एल भोई,अश्वनी प्रधान, जसवीर सिंह राजू,हरजिंदर सिंह हरजू, बसंत पटेल, कोलता समाज के प्रमुख पदाधिकारी, सदस्य सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहें.