* बसना पुलिस की कार्रवाई महुआ शराब पर तीन मामले में धरे गये आरोपी
* सभी आरोपियों के कब्जे से कुल 98 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब कीमती 19600 रूपये जब्त
बसना -पुलिस अधीक्षक महासमुन्द धर्मेन्द्र सिंह द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था व जिसके परिपालन में थाना बसना में 03 प्रकरण में आब0एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही किया गया।
मुखबिर की सूचना पर ग्राम बेल्डीपठार से आरोपी अमृत लाल कोसरिया पिता समारू कोसरिया उम्र 49 साल निवासी बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद कलर के प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई करीबन 10 लीटर देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 2000 रूपये , ग्राम बेल्डीपठार से आरोपिया चम्पा बाई कोसरिया पति रूपानंद कोसरिया उम्र 42 साल निवासी बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक 50 लीटर वाली नीले कलर के प्लास्टिक के ड्रम में 50 लीटर व तीन 10 ,10 लीटर वाले सफेद कलर के प्लास्टिक जरकीन में भरी हुई करीबन 10, 10 लीटर देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब जुमला 80 लीटर कीमती 16000/- रूपये, बेल्डीपठार से आरोपिया राजकुमारी रात्रे पति सुखरत रात्रे उम्र 50 साल निवासी बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद कलर के 10 लीटर वाली प्लास्टिक जरकीन मे करीबन 08 लीटर देशी हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 1600/- रूपये जब्त कर तीनों मामलों के आरोपियों के विरूध्द भादवि आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही की गयी ।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दुलार सिंह यादव, प्र0आर0 संतोष यादव , आर. सूरज निराला, हरिशंकर साहू, नरेश बरिहा, कोमल साहू, छत्तर सिंह, राकेश महंत , प्रेमलता नाग का योगदान रहा ।