07 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, December 26, 2022

07 लीटर देशी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरफ़्तार

 



सिंघोडा/सरायपाली- पुलिस अधीक्षक महासमुंद धर्मेन्द्र सिंह भा.पु.से. एवं अतिरिक्त पुलिस  आकाश राव गिरेपुंजे के द्वारा क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन के संबंध में कार्यवाही करने हेतु जिले के समस्त थाना-चौकी प्रभारियों को निर्देशित करने पर उक्त निर्देशों का पालन करते हुए अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सरायपाली  अभिषेक केसरी के मार्गदर्शन में थाना सिंघोडा में दिनांक 25/12/2022 को मुखबिर की सूचना पर बताये स्थान में घेराबंदी कर आरोपी अभयराम बरिहा पिता मनबोध बरिहा उम्र 40 साल साकिन लांती थाना सिंघोडा जिला महासमुंद  के कब्जे से 07 लीटर हाथ भठ्ठी निर्मित देशी महुआ शराब कीमती 1400 रूपये को समक्ष गवाहन जब्त कर कब्जा पुलिस मे लिया जाकर आरोपी अभयराम बरिहा के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना मे लिया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।

   सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी केशव राम कोशले, प्रधान आरक्षक  174 नवीन बारीक, आरक्षक क्रमांक 799 , 517 रोहित सिदार का विशेष योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer