बसना - बसना क्षेत्र के गांव गांव शहर मे अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से जारी है। संबंधित विभाग के अधिकारी अवैध शराब को गंभीर नहीं हैं इस वजह से अवैध शराब की खुलेआम चल रही है। मुखबिर की सूचना प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम बेल्डीहपठार बांध के नीचे नाला के किनारे कुछ व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री वास्ते बना रहे थे जैसे ही पता चला कि ग्राम बेल्डीहपठार बांध के नीचे नाला किनारे घेराबंदी कर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग गया तथा एक व्यक्ति पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम डहरू मिरी पिता मधुदास मिरी उम्र 57 साल साकिन बेल्डीहपठार थाना बसना जिला महासमुंद का रहने वाला बताया तथा भागने वाले व्यक्ति का नाम पुछने पर चैतलाल खुंटे निवासी बेल्डीहपठार बताया जिसके नाला किनारे स्थित झोपडी का तलाशी लेने पर झोपड़ी अंदर तीन अलग अलग जगह चुल्हा जलाकर शराब बनाते मिला जिसके कब्जे से 05 नग 50, 50 लीटर वाली निले रंग के प्लास्टिक ड्रम में भरी हुई देशी महुआ शराब 50, 50 लीटर कुल 250 लीटर, दो सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरी 48 नग सफेद रंग के प्लास्टिक झिल्ली में 05, 05 लीटर कुल 240 लीटर ,एक 20 लीटर वाली सफेद प्लास्टिक जरकीन में 20 लीटर जुमला 510 लीटर देशी महुआ शराब किमती 102000 रूपये ,एक नग पैशन प्रो मो0सा0 क्रं0 CG06GS9507 किमती 50,000 रूपये ,06 नग शराब बनाने का बर्तन कीमती 5000 रूपये जुमला किमती 1,57,000 रूपये को जप्त कर आरोपीयों का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना सबूत पाये जाने से आरोपी डहरू मिरी को दिनांक 05.4.2023 को गिरफ्तार किया गया अपराध क्रमांक 190/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया ।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक कुमारी चन्द्राकर, सउनि दरबारी राम तारम, म0प्र0आर0 चंचल बंसवार, आरक्षक हरिश साहू, नरेश बरिहा, विरेन्द्र साहू, आशीष नाग, नरेन्द्र प्रधान, उमेश साहू, जयप्रकाश कंवर, म0आर0 प्रेमलता नाग सहित थाना स्टाफ का योगदान रहा ।