दुर्ग - पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ दुर्ग जिला ईकाई की बैठक इंडियन काफी हाउस भिलाई निवास मे प्रदेश अध्यक्ष सेवक दास दीवान की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक में संघ के विस्तार को लेकर आवश्यक चर्चा की गई। पत्रकार कल्याण महासंघ छत्तीसगढ़ पत्रकारों के हित संवर्धन को सुरक्षा को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया गया है। इसके लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का उपस्थित सभी साथियों ने आभार व्यक्त किया है।
प्रदेशाध्यक्ष ने संघ की नियमावली के बारे मे जानकारी दी और बताया कि हम सभी एकजुट रहेंगे तभी पत्रकारों के हित में काम किया जा सकता है।आज के दौर में पत्रकारिता की भूमिका किस तरह होना चाहिए इस पर चिंतन करने की आवश्यकता है।कलम हमारी पहचान है और ताकत भी है। प्रदेश संरक्षक आर बी वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष गुलाब दीवान ने भी संघ की मजबूती पर अपने विचारों को साझा किया।
उक्त अवसर पर हनु नायक दुर्ग जिला प्रभारी, विनोद , मधुमिता नियाल, भारती कौर, दीपक टंडन, अरुण चंचल, गौतम डे, श्रीवास्तव जी, अशोक देवांगन, रोहित देवांगन एवं पत्रकार साथी उपस्थित रहे।