बसना- बसना थाना प्रभारी आशीष वासनिक के द्वारा अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचिंओ में बसना पुलिस की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर की सूचना पर घटना स्थल आरोपी के घर के पीछे खाली मैदान से आरोपी गौतम बरिहा पिता सियासिंग बरिहा उम्र 30 साल साकिन वार्ड नं0 04 गणेशपुर थाना बसना जिला महासमुद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद रंग के 20 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में भरी 20 लीटर एवं एक सफेद रंग के 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 05 लीटर कुल, जुमला 25 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 5000 रूपये एवं आरोपी दुबेश सेठ पिता देवराज सेठ उम्र 24 साल निवासी गणेशपुर थाना बसना जिला महासमुद छ0ग0 के कब्जे से एक सफेद रंग के 15 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक डिब्बा में भरी 15 लीटर एवं एक पीला रंग के 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 05 लीटर कुल, जुमला 20 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब कीमती 4000 रूपये को जब्त कर पृथक पृथक दोनो आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 455/2023 एवं 456/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपियो को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना, प्रआर महेन्द्र पटेल, म प्र आरक्षक चंचल बंसवार, आरक्षक नरेश बरिहा, संजय सोनी, सुनील चन्द्रवंशी, उमेश साहू मआर प्रेमलता नाग एवं थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया।