सीएमएचओ डॉक्टर एफ आर निराला के देखरेख में चिरायु टीम मददगार साबित हो रही है - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, August 28, 2023

सीएमएचओ डॉक्टर एफ आर निराला के देखरेख में चिरायु टीम मददगार साबित हो रही है

 स्वस्थ बचपन, खुशहाल जिंदगी     




सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में संचालित चिरायु योजना  कलेक्टर डॉक्टर फरिहा आलम सिध्धकी के मार्गदर्शन में  ,सीएमएचओ डॉक्टर  एफ आर निराला के देखरेख में चिरायु टीम मददगार साबित हो रही है  इस योजना में 19 वर्ष तक के बच्चो की स्वास्थ्य परीक्षण की जाती है ये बच्चे आगनवाड़ी केंद्रों में एवम स्कूलों के है जिले के तीनों विकाश खंडों में 7 टीमें है एक टीम में दो डॉक्टर एक महिला ,एक पुरुष होते है ,एक फार्मासिस्ट ,एक एमएलटी और एक एएनएम होती है कुल 5 लोगो की एक टीम बनाई गई जिन्हे एक डेडिकेटेट वाहन उपलब्ध कराई गई है उक्त तीन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहद आगनवाड़ी केंद्र एवम स्कूल में जाकर बच्चो की स्वास्थ्य परीक्षण करते है सबकी रिकॉर्ड रखते है प्रत्येक टीम को एरिया आबंटित  पूर्व में ही कर दी  गई है इन्हे अन्य लॉजिस्टिक ,इंस्ट्रूमेंट्स एवम दवाई दी जाती है  टीम माह में 20 दिन दौरा करते है  टीम को अपने एरिया के सभी आगनवाड़ी में बच्चो की जांच वर्ष में  2 बार   6 ,6 माह के अंतराल में करने होते है जबकि स्कूल के बच्चो की जांच वर्ष में एक बार ही करनी होती है  माह अप्रैल , मई ,जून ,जुलाई में आगनवाडी केंद्रों की प्रथम बार जांच  ,अगस्त के दिसंबर तक समस्त स्कूल के बच्चो की जांच की जाएगी तथा जनवरी से मार्च तक आगनवाड़ी केंद्रों की द्वितीय बार जांच की जानी होती है  माह अप्रैल में  स्कूल ,आगनवाड़ी में जाकर एक एक बच्चे की जांच करते है  जांच करते समय टीम 4 डी के आधार मानते  है जैसे   कंजेनिटल डिफेक्ट ,डिजीज , डिफिशिएंसी ,और डेवलपमेंटल डिले             पहला डी कंजेनिटल डिफेक्ट ( जन्म जात विकृति) में होंठ ,तालु की विकृति , पांव में विकृति ( क्लब फुट) ,जन्म जात मोतियाबबिंद ,जन्मजात बधिरता ,जन्म जात हृदय रोग  दूसरा डी  में  घेंघा रोग ,त्वचा संबंधी रोग ,कान के संक्रमण मुंह एवम दांत के संक्रमण  मिर्गी रोग  अन्य संक्रामक एवम असंक्रामक रोग शामिल है  तीसरा डी में  डेवलपमेंटल डिफिशिएंसी ( कमी) है जिसमे रक्त अल्पता ,विटामिन ए की कमी  ,विटामिन डी की कमी ,कुपोषण आदि। चौथा डी में  डेवलपमेंटल डिले है जिसमे  डाउन सिंड्रोम ,संज्ञानात्मक देरी ,वाणी व भाषा में देरी ,व्यवहार गुण विकार ,सीखने में विकार ,ध्यान में कमी ,अति सक्रिय होना आदि  इसके अलावा अन्य कई बीमारियां भी हो सकती है   जिले में 1119 आगनवाड़ी केंद्र चिन्हांकित है जबकि सरकारी स्कूल की संख्या 1392 है इस वर्ष अप्रैल से जुलाई तक 97% आगनवाड़ी केंद्रों के बच्चो की प्रथम राउंड की जांच हो चुकी है इसमें 9% बच्चे अनुपस्थित जबकि लगभग 10% बच्चे किसी न किसी बीमारी से पीड़ित पाए जाते है 96 % बच्चो को जिन्हे चोटी मोटी बीमारियां होती है उनका स्थल में उपचार की जाती है जबकि 4 % बच्चो की बीमारी की उपचार के लिए उच्च संस्थान में रेफर की जाती है   1392 स्कूलों के विरुद्ध अब तक 216 स्कूल की ही जांच इस माह में की गई है  पिछले 17 माह में  अब तक 70 बच्चो की उपचार उच्च संस्थान में ले जाकर ऑपरेशन से उपचार कराया गया है जबकि 21 बच्चो को हियरिंग एड के लिए  चिन्हांकित किए गए है  सबसे ज्यादा जन्म जात हृदय रोग के बच्चे लाभान्वित हुए है इनकी संख्या 16 है ,जबकि तालु होंठ  की विकृति की 5  बच्चे लाभान्वित हुए है इसी तरह क्लब फुट के भी 9 बच्चे  ,जन्मजात मोतियाबिंद के 3 बच्चे  ,न्यूरल डिफेक्ट के एक , शेष सभी अन्य बीमारियों के ऑपरेशन किराए गए कइयों की उपचार प्रदेश के बाहर के बड़ी अस्पतालों से ऑपरेशन कराई गई है  कई ऑपरेशन जटिल थे अब तक की केचिरायु के कार्य में मददगार संस्था महिला एवम बाल विकास ,स्कूल शिक्षा विभाग साथ में जनपद की भी सहयोग मिलती रहती है  इस वित्तीय वर्ष में भी अप्रैल 2023 से अब तक 24 बच्चो को विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन प्रदेश के आम प्रदेश के बाहर के अच्छे मान्यता प्राप्त  अस्पताल से कराई गई है अब तक के सभी ऑपरेशन सफल है                     

 चिरायु टीम को आयरन एवम फोलिक एसिड की गोली की मॉनिटरिंग के दायित्व भी दिए है स्कूल आगनवाड़ी केंद्रों में आयरन गोली की वितरण ,खाने की व्यवस्था हो रही है की नही  ,उसकी रिपोर्टिंग आदि को मॉनिटरिंग की जवाबदारी भी दी गई कई दवाई की उपलब्धता नही हो तो भी वहा वैकल्पिक रूप से दवाई समय में टीम के द्वारा पहुंचा दी जाती है चिरायु  कार्यक्रम के नोडल डॉक्टर प्रभु दयाल खरे अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निर्वहन कर रहे है चिरायु कार्यक्रम की सफल संचालन में तीनों बीएमओ ,डीपीएम ,चिरायु योजना के डेडीकेटेड स्टाफ सबकी सहयोग से हमारे जिले सफलता पूर्वक संचालित हो रही है इस कार्य में हमे जिला प्रशासन से पूरी मदद मिल रही है साथ में समाज कल्याण विभाग से भी मदद मिल रही है

Post Bottom Ad

ad inner footer