बसना - थाना प्रभारी आशीष वासनिक के नेतृत्व में अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।मुखबिर सूचना पर घटना स्थल एनएच 53 रोड रायपुर रोड तिराहा बसना के पास अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते हुये आरोपी ओम तिवारी पिता राधारमण तिवारी उम्र 19 साल निवासी सावित्रीपुर थाना सांकरा, जिला महासमुंद छ0ग0 एवं तिलक निषाद पिता धीरसिंग निषाद उम्र 19 साल निवासी सावित्रीपुर थाना सांकरा, जिला महासमुंद छ0ग0 के संयुक्त कब्जे से एक नीला रंग के प्लास्टिक डिब्बा में 30 लीटर देशी महुआ शराब एवं दो नग दस दस लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरकीन में 20 लीटर कुल जुमला 50 लीटर महुआ शराब कीमती 10,000 रूपये एवं परिवहन मे प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल बिना नंबर लाल रंग सुपर स्प्लेंडर कीमती 30,000 रूपये कुल जुमला 40,000 रूपये जब्त कर पृथक पृथक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 458/2023 धारा 34/2 आबकारी अधिनियम के तहत् ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।
संपूर्ण कार्यवाही निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना, सउनि महेन्द्र कुमार साहू, आरक्षक बिरेन्द्र साहू, नरेश बरिहा, सुधीर प्रधान, संजय सोनी, सुनील चन्द्रवंशी, नरेश प्रधान एवं थाना बसना पुलिस द्वारा किया गया