करणी कृपा प्रायवेट लिमिटेड को हटाते तक जारी रहेगा आंदोलन- किसान मोर्चा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, September 4, 2023

करणी कृपा प्रायवेट लिमिटेड को हटाते तक जारी रहेगा आंदोलन- किसान मोर्चा

 



महासमुन्द -विश्व धरोहर सिरपुर बचाने,  सिरपुर महासमुंद क्षेत्र बचाओ हाइवे स्थित खैरझिटी,कौंवाझर, मालीडीह के कॄषि भूमि, गरीबों का क़ाबिल कास्त भूमि,आदिवासी भूमि,वन भूमि,शासकीय भूमि में गैर कानूनी ढंग से निर्माणाधीन करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगने के विरोध में विगत 25 फरवरी 2022 से अंचल के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले अखन्ड गांधीवादी सत्याग्रह चल रहा है।आज अखंड धरना सत्याग्रह के 557 वें दिन खेती किसानी के व्यस्तता के बाद भी 40 किसान,महिला किसान और जवानों ने भाग लिया।आज अखंड सत्याग्रह का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप, दशरथ सिन्हा,डेविड चंद्राकर, रामलाल विश्वकर्मा,सुधूराम पटेल,कृष्ण कुमार वैष्णव, संतराम सिन्हा,धर्मेंद यादव ने किया।आज अखण्ड सत्याग्रह की सभा को राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप, हेमसागर पटेल,नाथूराम सिन्हा,लीलाधर पटेल,डोमार सिंह ध्रुव,तोषण सिन्हा, महिला किसान नेत्री श्रीमती राधाबाई सिन्हा,डिगेश्वर चंद्राकार,श्याम बाई ध्रुव, ठगन सिन्हा,टुकेश्वरी ध्रुव आदि ने संबोधित किया।

  अखंड सत्याग्रह को संबोधित करते हुए राज्य आंदोलनकारी आदिवासी किसान नेता अशोक कश्यप ने कहा कि कल पत्रकार वार्ता से ऐलान कर दिया गया की 12 सितंबर को स्थानीय विधायक विनोद सेवन चंद्राकर कार्यालय निवास महासमुंद में नगाड़ा,ढोल, मंजीरा,थाली बजा कर हजारों मतदाता बेरोजगार, किसान,महिला किसान पहुंचेंगे। 9 अगस्त क्रांति दिवस को दिए गए प्रमाणित  ज्ञापन पर जब तक बाहरी 400 लोगों को रोजगार दिलाए हैं उसे बाहर खदेड़ेने का लिखित जवाब मांगेंगे। तक जवाब नहीं देंगे तब तक विधायक के यहां महासमुंद विधानसभा क्षेत्र के मतदाता बेरोजगार,किसान,महिला किसान उनके निवास कार्यालय में डंटे रहेंगे। 

      बता दें कि करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के अवैधानिक निर्माण कार्य, बलात कब्जा किए गए किसानों की भूमि,शासकीय भूमि,काबिल कास्त भूमि, सिंचाई विभाग की नहर नाली की जांच कर कार्यवाही करने दे चुके हैं।लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है विधायक के कथनी और करनी में अंतर है इसे आम जनता भली भांति समझ चुकी है और इसका जवाब चुनाव में देकर रहेंगे।किसान नेता नाथूराम सिन्हा ने कहा कि करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक और उनके दलालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जाएगा ।किसान नेता हेमसागर पटेल ने कहा कि 12 सितंबर को विधायक कार्यालय निवास महासमुन्द पहुंचेंगे हजारों मतदाता किसान तब तक रहेंगे जब तक लिखित जवाब न दे साथ ही जिलाधीश , श्रम विभाग द्वारा बाहरी लोगों को निकाल बाहर करने के लिए आदेश जारी न कर दे, और शासकीय भूमि काबिल कास्त भूमि, आदिवासियों की भूमि पर कब्जा को न हटवा ले।आदिवासी किसान नेता डोमार सिंह ध्रुव सरपंच पति ने कहा कि हमारे आराध्य देव बूढ़ादेव को तहस-नहस करने वाले करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के मालिक उसके सबसे बड़े भ्रष्ट दलाल नौकरशाहों पर जब तक कार्यवाही नहीं कर लेंगे तब तक शांत नहीं बैठेंगे।महिला किसान नेत्री श्रीमती राधाबाई सिन्हा ने कहा कि इस करणी कृपा प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ आर पार की लड़ाई के लिए सत्याग्रही किसान एवं आम मतदाताओं ने संकल्प लिया है।महिला किसान नेत्री डिगेश्वरी चंद्राकर पूर्व सरपंच ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार अपने आप को किसान हितैषी होने का ढिंढोरा पीटते फिर रही है जबकि हकीकत अलग है कांग्रेस के कथनी और करनी में बहुत अंतर है यहां शासकीय भूमि,काबिल कास्त भूमि,आदिवासियों की भूमि,सिंचाई विभाग की भूमि को गैरकानूनी ढंग से कब्जा कर उद्योग निर्माण किया जा रहा है।

Post Bottom Ad

ad inner footer