दंतेवाड़ा- जिला स्तरीय छत्तीसगढि़या ओलम्पिक-2023 जिला स्तरीय तीन दिवसीय पारंपरिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शुभारंभ हुआ। चारों विकासखण्ड के 1200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर आपने पारम्परिक खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा ने मां दंतेश्वरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढि़या ओलंपिक की शुरुआत की।
जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जिन खेलों को हम भूल चुके थे, वे छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों से फिर से खेले जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें बच्चे और अपनी प्रतिभाओं को दिखाए। खेल में हार जीत होता ही हैं इसे खेल भाव से खेलना चाहिए। तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों को खेल के लिए शपथ भी दिलाया गया। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर ने कहा कि छत्तीसगढि़या ओलम्पिक हमारी सांस्कृतिक पारंपरिक खेल है। साथ ही कहा कि खेल में खिलाड़ी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है।
जिला पंचायत सीईओ श्री कुमार विश्वरंजन एवं अपर कलेक्टर श्री संजय कन्नौजे ने छत्तीसगढि़या ओलंपिक की खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढि़या ओलंपिक खेल से हर आयु वर्ग के खिलाड़ी आपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर पा रहे है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढि़या ओलंपिक सीजन-1 में राज्य स्तरीय खेल में 34 खिलाड़ियों ने अपने जिले को जीत हासिल कर जिला का नाम रौशन किया था। इस तरह इसी सीजन में खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन अच्छे से करने के साथ खिलाड़ियों को संभाग स्तर और राज्य स्तरीय खेल खेलने की बधाई भी दी। आज जिला पंचायत अध्यक्ष एवं अन्य जनप्रतिनिधि, अपर कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ के द्वारा पिट्ठुल, गिल्ली-डंडा के खेल स्वयं खेल कर जिला स्तरीय खेल प्रारंभ किया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलो को मंच दिया जा रहा है। जहां आज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से लोग उभर कर अपनी खेल में प्रतिभा दिखाने आगे आ रहे हैं। आज ग्राम स्तर से शुरू हुआ यह खेल जिला स्तर तक पहुंचा है, जहां खिलाड़ियों ने विभिन्न स्तरों में जीत हासिल कर आज जिला स्तरीय छत्तीसगढि़या ओलंपिक में अपना जौहर दिखाएंगे। जिला स्तर खेल के पहले दिन खिलाड़ियों ने प्रदेश के 16 पारंपरिक खेलों जैसे-गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगडी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, रस्सी कूद और कुश्ती खेलों पर प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है। खिलाड़ियों के बीच जीत हासिल करने का उत्साह दिख रहा है। इन खेलों में विजेता प्रतिभागी अब संभाग स्तरीय खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे। इस दौरान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिधिगण, डिप्टी कलेक्टर श्री अरुण सोम, डिप्टी कलेक्टर मुकेश गोड़, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती कल्पना ध्रुव, सहायक संचालक पंचायत श्री मिथिलेश किसान सहित अन्य अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या बच्चे उपस्थित थे।