journalist हेमंत पटेल
सोमवार को उप स्वस्थ केंद्र की तरफ से DAV स्कूल में 38वे नेत्रदान का राष्ट्रीय पखवाड़ा शुरू किया गया। 25 अगस्त से आगामी 8 सितंबर तक नेतदान का राष्ट्रीय पखवाड़ा मनाया जाएगा।वहीं नेत्र सहायक हरीश वर्मा ने बताया केंद्र में नेत्रदान करने वाले आवेदक अपने नेत्रदान का फॉर्म भरकर सकारात्मक कार्य कर सकते है
वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ हरीश वर्मा अरुण बंजारे खागेस्वरी साहू ने इस मौके पर कहा कि देश में नेत्रदान एवं एव कार्निया प्रत्यारोपण का प्रतिशत बहुत कम है आज भी आम लोगों में नेत्रदान के प्रति बहुत सारी भ्रांतियां हैं इस पखवाड़े के अंतर्गत लोगों को मृत्यु उपरांत नेत्रदान के लिए लोगों को प्रेरित करना है। आज एक व्यक्ति के नेत्रदान से दूसरो को नेत्र ज्योति दी जा सकती है नेत्रदान दुनिया में सबसे ज्यादा श्रीलंका में किए जाते हैं नेत्रदान मृत्यु उपरांत 4 से 6 घंटे के अंदर किया जाता है नेत्रदान हर उम्र का व्यक्ति कर सकता है।जिनके आंखों के ऑपरेशन हो गए हैं जो चश्मा लगाते हैं वे भी नेत्रदान कर सकता है। हां कुछ संक्रामक बीमारियां जिनको कैंसर है पीलिया है एड्स आदि बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति नेत्रदान नहीं कर सकता पखवाड़े के शुभारंभ पर हरीश वर्मा,अरुण बंजारे,खगेस्वरी साहू,नैना नवीन,DAV स्कूल सदीप वाकरें,एवम् समस्त स्कूल परिवार उपस्थित रहे साथ ही हरीश वर्मा द्वारा बताया गया कि किसी व्यक्ति को नेत्रदान के फॉर्म भरना है, तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ केंद्र में संपर्क कर सकता है