दंतेवाड़ा -मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्राम पंचायत जंगमपाल कटेकल्याण विकासखंड से 90किलोमीटर दूर पर ग्राम पंचायत जंगमपाल बसा है। एक और शासन प्रशासन दावा करती है कि प्रत्येक ग्रामीण व्यक्ति को सभी शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है परन्तु इस ग्राम पंचायत की स्थिति बिल्कुल उल्टा है। ग्राम के मुखिया सरपंच एवं ग्राम पंचायत सचिव महीनों से यहां पर आये ही नहीं है, न ही कोई प्रशासनिक अमला यहां तक आया है। ग्रामीण मडका सोरी, रमेश सोरी, पायकू, बोमडा, हुंगा, मंगू आदि ने बताया कि एक तो सड़क मार्ग से ब्लॉक कटेकल्याण की दूरी लगभग 90 किलो मीटर से ज्यादा है। सरपंच एवं सचिव को फोन करने पर कहते हैं कि हमे यहां से हटा दो। ग्राम सभा का आयोजन भी नहीं होता है , हर छोटे काम के लिए हमें ब्लॉक मुख्यालय का चककर काटना पड़ता है। स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव, आंगनबाड़ी भी कभी कभी खुलता है, सी सी रोड भी नहीं है। एक तरह ग्रामीणों को सभी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पता नहीं शासन प्रशासन कब तलब जागेगा और ग्रामीणों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो पायेगी।