संकुल स्तरीय स्पर्धा *क्विज प्रतियोगिता में तानिया और चेतन का चयन हुआ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 7, 2023

संकुल स्तरीय स्पर्धा *क्विज प्रतियोगिता में तानिया और चेतन का चयन हुआ

 



बसना -राज्य परियोजना(समग्र शिक्षा)कार्यलय छ.ग. के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी एवम जिला समन्वयक समग्र शिक्षा कमल नारायण चंद्राकर के निर्देशन एवं बीईओ जे.आर.डहरिया व बीआरसीसी ललित कुमार देवता के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत संकुल स्तरीय क्विज प्रतियोगिता एवं कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत गणित/विज्ञान TLM कार्यशाला का आयोजन संकुल केंद्र समग्र शिक्षा बडेटेमरी में रखा गया।संकुल नोडल प्राचार्य श्री शरद कुमार प्रधान और संकुल समन्वयक श्री वारिश कुमार के संयुक्त दिशा-निर्देशन में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक शाला के शिक्षक गणित/विज्ञान विषय के सहायक शिक्षण सामग्री बनाकर संकुल स्तरीय गणित/विज्ञान TLM कार्यशाला में शामिल हुए।इसमे संकुल के शिक्षक असीम पाईक,जयकुमार पटेल,श्रीमती नीलम कुमार,मथामणि साहू,गफ्फार खान,तेजराम साय,अविनाश,श्रीमती शोभा नायक शब्बीर खान,श्रीमती रीता पति,श्रीमती सरिता प्रधान,शंकरलाल अग्रवाल,बिशम्बर ठाकुर,दिनेश पटेल,गुलाब पटेल,चम्पातलाल चौधरी,बद्रीप्रसाद पुरोहित,रमेश शर्मा,पुरुषोत्तम साहू,चंद्रकांत मांझी उपस्थिति रहे।क्विज प्रतियोगिता में प्राथमिक शाला जलकोट से कु.तानिया प्रधानऔर उच्च प्राथमिक शाला बड़ेटेमरी से चेतन डड़सेना का चयन किया गया।इस अवसर पर संकुल समन्वयक श्री वारिश कुमार ने क्विज प्रतियोगिता व कबाड़ से जुगाड़ अंतर्गत गणित/विज्ञान TLM कार्यशाला में सक्रिय सहभागिता के लिये समस्त शिक्षक व छात्रों को बधाई देते हुए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम को सम्पन्न करने में संकुल बड़ेटेमरी के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का विशेष सहयोग रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer