बसना- विधानसभा चुनाव 2023 के लिए भाजपा उम्मीदवारों दूसरी सूची जारी होते ही डॉ.सम्पत अग्रवाल के समर्थक भारी संख्या में बधाई देने नीलांचल भवन पहुंच रहे हैं। उन्हें बधाई देने का सिलसिला चल रहा है।
बता दें कि बसना विधानसभा (40) से भाजपा से संपत अग्रवाल को टिकट मिला है। इस पर सभी समर्थकों ने मिठाइयां खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी। वहीं भाजपा नेता डॉ.सम्पत अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र की जनता के सहयोग से उन्हें सेवा करने के का अवसर मिला है। बसना विधानसभा क्षेत्र की सम्माननीय जनता, केंद्रीय टीम और छत्तीसगढ़ भाजपा के शीर्ष पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करता हूं। यह सब जनता के आशिर्वाद से संभव हुआ और आगे भी जनता के आशिर्वाद से अच्छा ही होगा।