Journalist@Hemant Patel
बिलाईगढ़ विधानसभा के कोने कोने तक गूंज रहा है जगेसर लहरे का नाम सरकार की योजनाओं को जन जन तक पंहुचाकर बदली क्षेत्र की तस्वीर कांग्रेस पार्टी के टिकिटार्थियों में से एक अलग पहचान गांव गलियों में पहले से ही बनाए हुये अधिवक्ता जगेसर लहरे प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी अ.जा विभाग, प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग प्रदेश सचिव टिहली पाली निवासी जगेसर लहरे अधिवक्ता के नाम से जाना जाते है इनके द्वारा सरकार की योजनाओं को जनता को बताते समझाते हुये एक बार पुन कांग्रेस की सरकार बनाने के लिये अनुरोध के साथ अपना परिचय धुआंधार दे रहे हैं कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में आई है तब से बिलाईगढ़ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले गांव में लगातार लोगों की सभाएं और घर घर में जाकर कांग्रेश के जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रचार प्रसार कर रहे हैं तथा लोगों के पास जाकर उनकी समस्याओं को जानकर संगठन स्तर पर जनता की समस्याओं को अवगत करवाते आ रहे हैं आमजन की भरपूर समर्थन प्राप्त हो रहा है साथ ही साथ अधिवक्ता संघ का पूरा सहयोग जगेसर लहरे को मिल रहा है इस कारण बिलाईगढ़ विधानसभा में प्रबल दावेदार के रूप में एकमात्र जगेसर लहरे अधिवक्ता ही है जगेसर लहरे बिलाईगढ विधानसभा क्षेत्र के लग भग सभी गांव पहुंच कर जनसंपर्क कर चुके हैं पार्टी को इनको ओर ध्यान देना बहुत जरूरी हो गया है देखने वाली बात हो इतने संघर्ष और मेहनत करने के बाद आलाकमान इनको टिकट देती है या नहीं ?