बसना - शिक्षक संघ के द्वारा नगर पंचायत बसना के सी एम ओ सूरज सिदार का सम्मान किया गया।
बता दें कि विगत तीन वर्षों से शिक्षक साथियों का एरियर्स (अतर राशि) राशि का भुगतान नहीं हो पाया था। सी एम ओ सिदार के द्वारा एरियर्स राशि का भुगतान हुआ है। विगत तीन वर्षों से परेशान शिक्षकों ने सी एम ओ का सम्मान करते हुए आभार प्रकट किया है। उक्त अवसर पर गजेन्द्र साहू अध्यक्ष नगर पंचायत, पिंटू सरदार पार्षद, शिक्षक गण त्रिकांत बाघ समन्वयक, शिवकुमार साहू सचिव, मयंक गुप्ता, टीकमचंद त्रिपाठी, मुकेश साहू, अशोक यादव उपस्थित रहे।