नहीं थम रही अवैध महुआ शराब की बिक्री * अवैध शराब को लेकर बसना पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई ,50 लीटर महुआ शराब परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 5, 2023

नहीं थम रही अवैध महुआ शराब की बिक्री * अवैध शराब को लेकर बसना पुलिस के द्वारा की जा रही लगातार कार्रवाई ,50 लीटर महुआ शराब परिवहन करते एक व्यक्ति गिरफ्तार

 


 


 बसना-महासमुंद पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के दिशा निर्देश पर निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना के द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम साल्हेझरिया तेजराम पटेल के घर के पास अवैध रूप से महुआ शराब परिवहन करते हुये आरोपी भिषणु भोई पिता नित्या भोई उम्र 30 साल साकिन ग्राम लवडीदरहा कुसारेडीही वार्ड नं 03 थाना जगदला जिला बरगढ उडीसा के कब्जे से 01. सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरा 10 नग प्लास्टिक झिल्ली में भरा महुआ शराब मिला प्रत्येक झिल्ली में पांच पांच लीटर महुआ शराब भरा कुल 50 लिटर हाथ भट्ठी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती 10000 रूपए एवम परिवहन में प्रयुक्त एक स्लेटी रंग का होण्डा साईन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 06 जीडी 6574 चेचीस नं ME4JC36JDE78689128 साईन किमती 50000 रूपए कुल जुमला 60,000/- रूपये 

 को जब्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक  533/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 

संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक आशीष वासनिक थाना प्रभारी बसना, उप निरीक्षक उत्तम तिवारी , आरक्षक बिरेन्द्र साहू, नरेश बरिहा, संजय सोनी, उमेश साहू, ललित यादव सहित पुलिस स्टाफ का योगदान रहा।

Post Bottom Ad

ad inner footer