दंतेवाड़ा -बड़े कारली और कुआकोण्डा में ‘‘रीपा‘‘ के अंतर्गत आजीविका वर्धन के लिए लकड़ी के खिलौने बनाने का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। इसके तहत हितग्राहियों को 3 माह के प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस शुभारंभ कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ सुश्री क्रान्ति ध्रुव, मोहीनीश देवांगन, सहायक संचालक कौशल विकास हरीश सिन्हा, महात्मा गांधी फेलो आशुतोष ठाकुर, प्रशिक्षण संचालक रामेश्वर सिंह एवं अन्य उपस्थित रहे।