छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को वोटिंग पूरी हो गई. चुनावों को लेकर करीब एक महीने की भाग-दौड़ के बाद प्रत्याशियों ने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताए. चुनावों के चलते तमाम उम्मीदवार अपने परिवार को समय नहीं दे पा रहे थे.प्रत्याशियों की दिनचर्या ही बदल गई थी. सभी सुबह जल्दी उठकर पूजा पाठ करके,अपने इलाके के दौरे पर निकल जाते थे. लेकिन वोटिंग के बाद अब तमाम उम्मीदवार अपने परिवार के साथ फुर्सत के पल बिताते नज़र आ रहे हैं उत्तरी गणपत जांगड़े ने वोटिंग के बाद शनिवार को अपने घर में बिताए फुर्सत के पल सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के सारंगढ़ विधानसभा से प्रत्याशी उत्तरी गणपत जांगड़े कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं. उत्तरी गणपत जांगड़े ने वोटिंग के बाद शनिवार को अपने घर में फुर्सत के पल बिताए. वह अपने परिवार के साथ बैठे और चर्चा की. करीब एक महीने से रैली, जनसंपर्क और चुनावी सभाओं के बाद उत्तरी गणपत जांगड़े ने शनिवार का दिन अपने परिवार के साथ बिताया. चुनावी भागदौड़ के चलते जल्दी उठने वाले कांग्रेस प्रत्याशी उत्तरी गणपत जांगड़े शनिवार सुबह आराम से उठे. सुबह की चाय और नाश्ता के बाद उन्होंने फोन पर प्रमुख कार्यकर्ताओं–पदाधिकारियों से चर्चा करते हुए चुनावी समीक्षा की. पूजन के बाद उत्तरी गणपत जांगड़े परिवार एक साथ नजर आया. इस दौरान खाना खाते हुए सभी विषयों पर चर्चा होती रही. इस दौरान उत्तरी गणपत जांगड़े अपने बच्चो को दुलारते हुए भी नजर आए. बच्चो ने भी ढ़ेर सारी बातें की
उत्तरी गणपत जांगड़े.ने तमाम लोगों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं समेत पदाधिकारियों को शांतिपूर्ण मतदान होने पर आभार जताया.