अवैध रूप से परिवहन कर रहे धान को पुलिस ने किया जब्त - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, December 30, 2023

अवैध रूप से परिवहन कर रहे धान को पुलिस ने किया जब्त

 



बसना - धान को छत्तीसगढ़ में खपाने के उद्देश्य से अवैध रूप से उड़ीसा से धान लाने की सूचना लगातार मिल रही है। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर उड़ीसा राज्य से ग्राम जटाकन्हार के बार्डर होते हुये छत्तीसगढ की ओर महेन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक CG 06 GV 5768 आ रहा है कि सूचना पर हमराह स्टाफ के उड़ीसा बार्डर ग्राम जटाकन्हार की ओर रवाना हुआ था कि उड़ीसा की ओर से आ रही महेन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक CG 06 GV 5768 के पीछे ट्राली में भरकर बोरी धान अवैध रूप से छ०ग० की ओर लाते हुए मिला जिसे रोककर वाहन चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम सुबरन कुजुर पिता सुरेन्द्र कुजुर उम्र 38 साल निवासी अखराभांठा, थाना बसना जिला महासमुंद (छ0ग0) का रहने वाले बताये । उक्त वाहन को चेक करने पर पिकअप वाहन के पीछे ट्राली में रखे कुल 70 नग प्लास्टिक बोरी में भरी हुई धान प्रत्येक बोरी में करीबन 40-40 किलो कुल 28 क्विंटल, प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य कीमती 3100/- रूपये जुमला 86,800 रूपये को परिवहन करते मिला जिसे अवैध धान परिवहन व बिक्री करने के संबंध में धारा 91 जाफौ0 का नोटिस देने पर अपने पास कोई वैध कागजात नहीं होना लेख करने पर परिवहन में प्रयुक्त महेन्द्रा पिकअप वाहन क्रमांक CG 06 GV 5768 कीमती 8,00,000/- रूपये कुल जुमला 8,86,800 रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर धारा 102 जा0फौ0 के तहत कार्यवाही किया गया । 

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बसना निरीक्षक आशीष वासनिक, प्रधान आरक्षक शशिभूषण बरिहा, आरक्षक किशोर साहू, सुधीर प्रधान, योगेश बंजारे, सूरज निराला एवं थाना बसना स्टाफ  का योगदान रहा ।

Post Bottom Ad

ad inner footer