' विकसित भारत का निर्माण ' एवं ' अंत्योदय ' का हमारा संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है - *जीतेन्द्र त्रिपाठी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, December 29, 2023

' विकसित भारत का निर्माण ' एवं ' अंत्योदय ' का हमारा संकल्प इस यात्रा के माध्यम से साकार हो रहा है - *जीतेन्द्र त्रिपाठी




बसना- बसना विकासखण्ड के ग्राम चिमरकेल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 'मोदी की गारंटी रथ'  पहुंचा जहाँ पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया तथा अन्य योजनाओं से अवगत कराया गया एवं माताओं को सुपोषण आहार का वितरण व नवजात शिशुओं को अन्नप्रासन कराया गया। 

इस अवसर पर गढ़फुलझर मंडल के विकसित भारत संकल्प यात्रा के संयोजक  जीतेन्द्र त्रिपाठी जी ने

कार्यक्रम में महती सभा को संबोधित करते हुए कहा की मैं उपस्थित चिमरकेल पंचायत के समस्त माताओं बहनों युवा साथियों सहित समस्त आदरणीय जनों आपसे विनम्र अपील करता हूँ कि आप सभी इस यात्रा से जुड़ें और डबल इंजन की सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करें।

आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत भाजपा मंडल गढ़फुलझर के ग्राम चिमरकेल में आयोजित कार्यक्रम का हिस्सा बने और कार्यक्रम का संचालन शरण दास राजन गुरुजी ने किया । कार्यक्रम में क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि गण, गणमान्य नागरिक,युवा,माता बहनों सहित विभिन्न विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के लिए अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

इस अवसर पर मंडल गढ़फुलझर अध्यक्ष  माधव साव ,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वृन्दावती पांडे , मंडल महामंत्री नरेंद्र साहू ,अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री जसवीर कौर ,सोशल मीडिया विभाग भाजपा महासमुंद  नवीन कुमार साव ,ग्राम सरपंच  गोरेलाल सिदार , देवकुमार साव  सहित भाजपा कार्यकर्ता,पदाधिकारी शामिल हुए ।

Post Bottom Ad

ad inner footer