*’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’* केंद्र शासन एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने करें सार्थक प्रयास-कलेक्टर चतुर्वेदी - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, January 10, 2024

*’’विकसित भारत संकल्प यात्रा’’* केंद्र शासन एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने करें सार्थक प्रयास-कलेक्टर चतुर्वेदी




जिला प्रतिनिधि भुनेश्वर ठाकुर 

दंतेवाड़ा-कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने मंगलवार को दंतेवाड़ा विकासखंड के ग्राम मोलसनार में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम का अवलोकन किया। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया। विभागों के स्टाल में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने सार्थक प्रयास करें। शासन की योजनाओं से कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटना चाहिए। इस दिशा में मैदानी स्तर पर सकारात्मक पहल किया जाए। कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग के स्टाल में किये जा रहे उपचार की जानकारी ली और सभी प्रकार के जांच करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड बनाने एवं वितरण के संबंध में भी उन्होंने जानकारी ली। उन्होंने छूटे हुए व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड शीघ्र बनाने के निर्देश दिए। जिससे आयुष्मान कार्ड से सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। उन्होंने खाद्य विभाग के स्टॉल में प्रधानमंत्री उज्ज्वला, श्रम एवं उद्योग विभाग के स्टॉल में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना सहित अन्य विभागों के स्टॉल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट योजना, जल-जीवन मिशन, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के कार्यान्वयन स्थिति की पूरी जानकारी ली और कोई भी हितग्राही नहीं छुटने पाए इस हेतु निर्देशित किया गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer